लखीसरायः बिहार के लखीसराय में दो बैंक लूटकांड (Bank robbery in Lakhisarai) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बतौर पुलिस 27 फरवरी को नगर थाना के अतंगर्त गढ़ी विशनपुर गांव स्थित संध्या में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक और 13 अप्रैल को सोनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में यह अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों बैंक लूट मामले में सीसीटीवी खंगाला तो इसका खुलासा हुआ. इसके बाद एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की.
यह भी पढ़ेंः Bhojpur crime news: 24 घंटे के अंदर बैंक लूटने की कोशिश करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार
दो लूट में एक ही गैंग शामिलः लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को नगर थाना के अतंगर्त गढ़ी विशनपुर गांव स्थित संध्या में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लुट हुई थी, जिसकी सूचना लिखित रूप से बैंक के सहायक कर्मियों ने नगर थाने में दर्ज कराई थी. इसी कांड के अनुसंधान के बीच 13 अप्रैल को सोनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लुट हुई थी. दोनों कांडों का सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद यह पता चला कि एक गैंग के अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी.
हथियार और गोली बरामदः इस कार्रवाई में मुंगेर के कासिम बाजार निवासी सुजीत कुमार, पिता नवल यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसके निशानदेही पर कुंदन कुमार पिता दिनेश यादव को भी मुंगेर से ही गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लुट के 993 रुपए बरामद किया गया. इसके बाद गढी विशनपुर से गौरव कुमार, बेगूसराय से राजा उर्फ नुनु, पिताबंधु यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद प्रदमन कुमार, पिता नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया. मधबुनी के अनिश झाॅ उर्फ राॅकी बन्टी पिता ओमप्रकाश झा और मो. जिसान पिता मो. सालिम और मो. मुमताज पिता मो. दाउद को बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया.
"इस सभी के पास से लूट के 15 हजार 620 रुपए, कार, तीन पिस्टल और 25 गोली बरामद की गई है. जांच में पता चला कि बद्र्वमान जेल में बंद कुन्दन कुमार प्रभात मास्टर माइड है. इस घटना में कुल दस लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, 4 मैगजीन, 25 जिन्दा गोली, 6 मोबाइल, लुटी गयी रकम में 166620 रुपए, तीन बाइक, एक कार बरामद हुई है. सभी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय