लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कैन्दी सिंहपुर के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृति साइकिल और पोशाक राशि में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा किया. साथ ही प्रधानाध्यापक रंजना देवी और राजीव कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिससे तकरीबन तीन घंटों तक जाम में कई वाहन फंसे रहे.
छात्र-छात्राओं को सुविधा से किया जा रहा वंचित
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि रंजना देवी राशि वितरण में अनियमितता बरत रही है और फ सुविधा से वंचित किया जा रहा है. साथ ही छात्र-छात्राओं ने कहा कि उनसे 25 रुपये लेने के बाद भी छात्रवृति और पोशाक राशि नहीं दी गई है. गड़बड़ी के बीच छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने स्कूल परिसर पहुंचकर गड़बड़ी का विरोध जताया. साथ ही स्कूल के सभी कक्षाओं में ताला बंद कर दिया. अभिभावकों ने कहा कि जब तक गड़बड़ी को दूर नहीं किया जाएगा, तब तक स्कूल में ताला बंद रहेगा. वहीं, हंगामे की सूचना प्रधानाध्यापक रंजना देवी को मिलते ही वो विद्यालय से फरार हो गई.
'स्कूल प्रधान का कोई दोष नहीं'
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने बताया कि सभी स्कूलों को साइकिल पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि मुहैया करा दी गई है. जिन छात्र-छात्राओं की 75% तक स्कूल में उपस्थिति है. उन्हें ही साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की 75% उपस्थिति नहीं हुई होगी, उन्हें राशि नहीं मिली होगी. इसमें स्कूल प्रधान या अन्य लोगों का कोई दोष नहीं है.