ETV Bharat / state

SP सुशील कुमार की कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली, कई वाहन जब्त

एसपी ने कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है. इसके लिए जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी.

अवैध बालू खनन
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:51 AM IST

लखीसरायः जिले के नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. सोमवार को उन्होंने अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर किऊल नदी में बालू उत्खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस बल ने माफियाओं को खदेड़ कर दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया.

lakhisarai
अवैध बालू खनन

साथ ही नए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के अनुसंधान, अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की का तमिला आदि के बारे में कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्य करने के तरीके भी बताए. एसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है. इसके लिए जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी.

नव पदस्थापित एसपी कुर्सी संभालते ही एक्शन में

एसपी बालू उत्खनन पर लगाएंगे रोक
लखीसराय में नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी पुलिस बल और अन्य पदाधिकारियों की संख्या, थानों में वाहनों की स्थिति से लेकर कई अन्य जानकारी प्राप्त की. सभी थानाध्यक्षों को किऊल नदी स्थित बालू उत्खनन करने वाले जगहों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग लगाने का आदेश दिया. बता दें कि बालू माफियाओं का नदी किनारे सभी थानाध्यक्षों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी है और अब नए एसपी इस बालू खनन पर रोक की कोशिश में जुटे हैं.

लखीसरायः जिले के नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. सोमवार को उन्होंने अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर किऊल नदी में बालू उत्खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस बल ने माफियाओं को खदेड़ कर दर्जनों वाहनों को जब्त कर लिया.

lakhisarai
अवैध बालू खनन

साथ ही नए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के अनुसंधान, अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, कुर्की का तमिला आदि के बारे में कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्य करने के तरीके भी बताए. एसपी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है. इसके लिए जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी.

नव पदस्थापित एसपी कुर्सी संभालते ही एक्शन में

एसपी बालू उत्खनन पर लगाएंगे रोक
लखीसराय में नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी पुलिस बल और अन्य पदाधिकारियों की संख्या, थानों में वाहनों की स्थिति से लेकर कई अन्य जानकारी प्राप्त की. सभी थानाध्यक्षों को किऊल नदी स्थित बालू उत्खनन करने वाले जगहों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग लगाने का आदेश दिया. बता दें कि बालू माफियाओं का नदी किनारे सभी थानाध्यक्षों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी है और अब नए एसपी इस बालू खनन पर रोक की कोशिश में जुटे हैं.

Intro:एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लखीसराय का मुख्य फोकस बालू माफियाओं पर नकेल कसना है इसके लिए
जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ पूर्व के एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए थानाध्यक्षों को हिदायत दी है। बालू के अलावे ,शराब की बिक्री ,भंडारण ,शराबी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने एवं शहरी क्षेत्र एन एच-80 किनारे थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस गश्ती करवाने का निर्देश दिया। पुराने केश के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है । जिसे सभी थानाध्यक्ष सख्ती से पालन करेंगे



Body:563_bh_lki _abaidh balu Khanan par lagam_24June_2019_Vis1_byte 1_7203787_ranjit kumar samrat

अवैध बालू खनन करने वालों पर लगेगी लगाम,
----अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं की खैर नहीं
---- नव पदस्थापित एसपी कुर्सी संभालते ही एक्शन में आए

Anchor/VO - लखीसराय जिले के नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार ने कुर्सी संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं सोमवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ किऊल नदी स्थित बालू उत्खनन कर रहे माफियाओं को खदेड़ कर दर्जनों वाहनों को जप्त कर लिया।

इसके साथ ही नए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के अनुसंधान अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी कुर्की का तमिला आदि के बारे में कई दिशा-निर्देश के साथ कार्य करने के तरीके को भी बताएं। जिले भर में अपराध नियंत्रण , विभिन्न कांडों का निष्पादन से लेकर एवं बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कई तरह के टिप्स भी दिया है।


Vis 1_ लखीसराय के नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफियाओं की अब खैर नहीं है। हमने लखीसराय जिले के किऊल नदी स्थित बालू घाट के नजदीक दैताबांध सहित तीन जगह चेक पोस्ट बना दिए हैं । और जरूरत पड़ी तो अन्य बालू साइड के कई इलाकों में पुलिस चेक पोस्ट बना कर अवैध बालू खनन करने वालों पर नकेल कसा जाएगा। लखीसराय जिले के महीसोना, खैरी ,नोनगढ़ गांव के पास पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर बालू उत्खनन कर रहे माफियाओं पर लगाम लगाने की कार्य शुरू किया जा रहा है।

Byte-Sushil kumar-Sp


Conclusion:लखीसराय नव पदस्थापित एसपी सुशील कुमार जिले के सभी पुलिस बल व अन्य पदाधिकारियों की संख्या, थानों में वाहनों की स्थिति से लेकर कई अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए सभी थानाध्यक्षों को किऊल नदी स्थित बालू उत्खनन करने वाले जगहों को चिन्हित कर बैरीकेटिंग लगाने का आदेश निर्गत कर दिए हैं। बालू माफियाओं द्वारा नदी किनारे सभी थानाध्यक्षों के मिलीभगत से अवैध उत्खनन जारी था और अब नए एसपी आने के बाद इस बालु खनन पर रोक लग पाती है या नहीं । अब देखना है की लखीसराय के नए एसपी के आदेशों का इन थानाध्यक्ष किस तरह पालन करते हैं क्योंकि यहां बालू का खेल पुलिस के मिलीभगत से पहले भी होता रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.