लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बडहिया थाना (Bahiya Police Station Area) अन्तर्गत जोकमेला कल्याणपुर गांव में झाड़ू लगाते समय एक किशोरी को सांप ने डस लिया (Teenager Bitten by Snake ). सर्पदंश की जानकारी होने पर परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय (Sadar Hospital Lakhisarai) ले जा रहे थे. तभी रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया (Girl Died on the Way). सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पुलिस की गुंडागर्दी! जब पुलिसवाले को आया गुस्सा, बच्चे के शरीर पर फेंक दिया खौलता हुआ पानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोकमेला कल्याणपुर गांव बालेश्वर रजक की 14 वर्षीय बेटी निवृत्ति कुमारी घर में झाड़ू लगा रही थी. तभी दीवार से निकलकर सांप ने उसे काट लिया. इस संबंध उसने परिजनों को बताया. जिसके बाद हालांकि परिजन तुरंत इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लेकर निकल गये. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक किशोरी के पिता बालेश्वर रजक ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी निवृत्ति कुमारी घर के आंगन में झाड़ू दे रही थी. इस दौरान दीवार में छिपा जहरीला सांप निकला और काट लिया. इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाते समय उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें- यहां दूसरे शहरों से आते हैं बदमाश और लूटकर लौट जाते हैं.. इनके आगे पुलिस भी बेबस !
इस संबंध में बडहिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जोकमेला कल्याणपुर गांव में सांप के डसने से निवृत्ति कुमारी (14) की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.