लखीसराय : जिले में एक तरफ जहां कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं, दूसरी तरफ लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. स्थिति यह है कि लोग मास्क तक लगाने को तैयार नहीं है. वहीं, जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर लोगों ने दुकानें खोल रखी हैं.
इसे भी पढ़ें: लखीसराय: जिलाधिकारी ने आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण
नियमानुसार नहीं खुल रही दुकानें
राज्य सरकार के आदेश के बाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अपनी टीम के साथ बैठक कर सभी दुकानों और प्रतिष्ठान खोलने के लिए 3 दिनों का नियम बनाया है. लेकिन आदेश की अवहेलना करते हुए मीट मछली सहित किराना और कई लोग अपनी दुकानें को खोल कर बैठे हैं. वहीं, अभी भी कई इलाकों में लोग मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: लखीसरायः DM ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का निर्देश
जानकारी के बावजूद नहीं मान रहे आदेश
इससे साफ जाहिर होता है कि जिले के कई दुकानदार अपनी प्रतिष्ठान को खोलने को लेकर प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं आदेश के बाद पुरानी बाजार में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी दुकानें बंद हैं.