ETV Bharat / state

लखीसराय में नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को जवानों ने किया तबाह, दो केन बम और नक्सली सामान भी जब्त - etv bihar news

लखीसराय जिले में नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Lakhisarai) चलाया गया, जिस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को कोबरा और एसएसबी की बटालियन ने तबाह कर दिया. मौके से केन बम के साथ कई सामान बरामद हुआ है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Jul 30, 2022, 8:25 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया (Search Operation Against Naxali In Lakhisarai) गया. बताया जा रहा है कि जिले में नक्सलियों की खोज में कजरा और चानन के इलाके के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 207 बटालियन कोबरा और एसएसबी बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें कजरा के बरमसिया गांव के पास घने जंगल में दो केन बम बरामद किया गया. जिसे डिफ्यूज किया गया. इसके अलावा इलाके में चल रहा नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर भी तबाह कर दिया. उसके सामान भी जवानों के हाथ लगे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दिनेश कुमार राम को STF ने किया गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान : नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान में उनके ट्रेनिंग सेंटर के कई सामान बरामद किया गया. जिसमें ट्रैवलिंग बैग, नक्सल किताब, रोटन एक पीस, काला जर्सी 8 पीस, डस्टर 30 पीस, टैक्टिकल मंकी कैंप 1 पीस, पीएलजी एप्लीकेशन सर्टिफिकेट, एस्ट्रो 35, स्विच 16, सोल्डिंग तार का एक पीस, सोल्डिंग क्रीम 1 पीस तथा दो आईडी 35 किलोग्राम और 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर उसे तुरंत डिफ्यूज कर दिया गया.

नक्सली सामान बरामद : इस संबंध में नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल (Naxal Campaign SP Motilal) ने कहा कि- 'जमुई, लखीसराय, मुंगेर के कजरा जंगल के बरमसिया गांव के समीप एसएसबी और कोबरा के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिस दौरान नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर में यूज करने वाले कई सामग्री के अलावा एक राइफल तथा दो केन बम के अलावा विभिन्न नक्सली दस्तावेज बरामद किया गया. हालांकि नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस बरामदगी के बाद नक्सलियों में खौफ का माहौल बना है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकाम किया जाएगा.'

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया (Search Operation Against Naxali In Lakhisarai) गया. बताया जा रहा है कि जिले में नक्सलियों की खोज में कजरा और चानन के इलाके के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें 207 बटालियन कोबरा और एसएसबी बटालियन के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें कजरा के बरमसिया गांव के पास घने जंगल में दो केन बम बरामद किया गया. जिसे डिफ्यूज किया गया. इसके अलावा इलाके में चल रहा नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर भी तबाह कर दिया. उसके सामान भी जवानों के हाथ लगे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दिनेश कुमार राम को STF ने किया गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान : नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान में उनके ट्रेनिंग सेंटर के कई सामान बरामद किया गया. जिसमें ट्रैवलिंग बैग, नक्सल किताब, रोटन एक पीस, काला जर्सी 8 पीस, डस्टर 30 पीस, टैक्टिकल मंकी कैंप 1 पीस, पीएलजी एप्लीकेशन सर्टिफिकेट, एस्ट्रो 35, स्विच 16, सोल्डिंग तार का एक पीस, सोल्डिंग क्रीम 1 पीस तथा दो आईडी 35 किलोग्राम और 20 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया. सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर उसे तुरंत डिफ्यूज कर दिया गया.

नक्सली सामान बरामद : इस संबंध में नक्सल एसपी अभियान मोतीलाल (Naxal Campaign SP Motilal) ने कहा कि- 'जमुई, लखीसराय, मुंगेर के कजरा जंगल के बरमसिया गांव के समीप एसएसबी और कोबरा के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिस दौरान नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर में यूज करने वाले कई सामग्री के अलावा एक राइफल तथा दो केन बम के अलावा विभिन्न नक्सली दस्तावेज बरामद किया गया. हालांकि नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस बरामदगी के बाद नक्सलियों में खौफ का माहौल बना है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकाम किया जाएगा.'

Last Updated : Jul 30, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.