ETV Bharat / state

Samadhan Yatra: 29 जनवरी को सीएम की लखीसराय में समाधान यात्रा, तैयारी में जुटा प्रशासन - etv bharat news

लखीसराय में सीएम नीतीश कुमार समाधान य़ात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra) पर आएंगे. इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. जिले के शिवसोना गांव में आगामी 29 जनवरी को सामाधान यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगमन हो रहा है. जिसकी तैयारी चल रही है. पढे़ं पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर तैयारी
सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर तैयारी
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:33 PM IST

29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की लखीसराय में समाधान यात्रा

लखीसरायः बिहार के लखीसराय के हलसी प्रखंड के अतंगर्त शिवसोना गांव में आगामी 29 जनवरी को सामाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का आगमन होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला के तमाम पदाधिकारियों का हुजूम आज से शिवसोना गांव पहुंचना शुरू हो गया है. और यह सिलसिला आने वाले कुल 13 दिनों तक चलता रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक हलसी प्रखंड के सांठमाफ पंचायत एक बड़ी पंचायत है. इसमें मुख्यतः शिवसोना, बाजीतपुर, सलौन्जा, सेठना, पकाही, बड़दोखर और सांठमाफ गांव शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में महादलित बस्ती के लोगों से मिले CM नीतीश, अधिकारियों के साथ की बैठक

लखीसराय में CM की समाधान यात्र : इसी पंचायत के अंतगर्त शिवसोना गांव है. जहां इंजीनियरिंग काॅलेज है. इसी गांव में नीतीश कुमार का आगमन होना है. जहां कि विकास शून्य के बराबर है. यहां कि मुख्य समस्या नाली और सड़कों की है. वैसे तो हलसी प्रखंड में कुल दस पंचायत है. मुख्यमंत्री का आगमन 29 जनवरी को होना है. जिसको लेकर रविवार यानी 15 जनवरी के दिन अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी के दिन जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के नेतृव्य में तमाम जिले के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी शिवसोना गांव पहुंचे.

समाधान यात्रा पर हैं सीएम नीतीश कुमार : जिला प्रशासन के गांव पहुंचते ही लोगों की शिकायत का अम्बार लग गया. हालांकि जिला प्रशासन को भी पता है कि पिछले इलाको में यह इलाका है. इसी की मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार से शिवसोना गांव में अलग-अलग विभागों के शिविर पंचायत लगाकर लोगों की समस्या का समाधान निकालने को लेकर सभी संबधित अधिकारी शिवसोना पहुंचे. जहां सौ से अधिक समस्या सामने आई है. बता दें कि जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार जब गांव अपने अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ गांव में निरीक्षण को पहुंचे तो लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया.

DM ने तैयारियों की ली जानकारी : शिवसोना गांव जाने के लिए सड़क नहीं है. पिछले कई सालों से कच्ची हीा है. उसे बनाने के लिए लोग लग गए है. इस संबध में जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि- 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है. जिसको लेकर आज से ही शिवसोना गांव पहुंचकर लोगों की शिकायत के लिए शिविर कैंप लगाया गया है. जहां तक हो सकता है, मिली शिकायतों पर संबधित विभागों को कार्य पूरा करने का आदेश जारी किया जाएगा. सांसद के द्धारा भी शिवसोना गांव में भम्रण होना है. उसकी भी तैयारी की जा रही है.'

29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार की लखीसराय में समाधान यात्रा

लखीसरायः बिहार के लखीसराय के हलसी प्रखंड के अतंगर्त शिवसोना गांव में आगामी 29 जनवरी को सामाधान यात्रा के दरम्यान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का आगमन होने जा रहा है. जिसको लेकर जिला के तमाम पदाधिकारियों का हुजूम आज से शिवसोना गांव पहुंचना शुरू हो गया है. और यह सिलसिला आने वाले कुल 13 दिनों तक चलता रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक हलसी प्रखंड के सांठमाफ पंचायत एक बड़ी पंचायत है. इसमें मुख्यतः शिवसोना, बाजीतपुर, सलौन्जा, सेठना, पकाही, बड़दोखर और सांठमाफ गांव शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में महादलित बस्ती के लोगों से मिले CM नीतीश, अधिकारियों के साथ की बैठक

लखीसराय में CM की समाधान यात्र : इसी पंचायत के अंतगर्त शिवसोना गांव है. जहां इंजीनियरिंग काॅलेज है. इसी गांव में नीतीश कुमार का आगमन होना है. जहां कि विकास शून्य के बराबर है. यहां कि मुख्य समस्या नाली और सड़कों की है. वैसे तो हलसी प्रखंड में कुल दस पंचायत है. मुख्यमंत्री का आगमन 29 जनवरी को होना है. जिसको लेकर रविवार यानी 15 जनवरी के दिन अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी के दिन जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के नेतृव्य में तमाम जिले के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी शिवसोना गांव पहुंचे.

समाधान यात्रा पर हैं सीएम नीतीश कुमार : जिला प्रशासन के गांव पहुंचते ही लोगों की शिकायत का अम्बार लग गया. हालांकि जिला प्रशासन को भी पता है कि पिछले इलाको में यह इलाका है. इसी की मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार से शिवसोना गांव में अलग-अलग विभागों के शिविर पंचायत लगाकर लोगों की समस्या का समाधान निकालने को लेकर सभी संबधित अधिकारी शिवसोना पहुंचे. जहां सौ से अधिक समस्या सामने आई है. बता दें कि जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार जब गांव अपने अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ गांव में निरीक्षण को पहुंचे तो लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दिया.

DM ने तैयारियों की ली जानकारी : शिवसोना गांव जाने के लिए सड़क नहीं है. पिछले कई सालों से कच्ची हीा है. उसे बनाने के लिए लोग लग गए है. इस संबध में जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि- 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है. जिसको लेकर आज से ही शिवसोना गांव पहुंचकर लोगों की शिकायत के लिए शिविर कैंप लगाया गया है. जहां तक हो सकता है, मिली शिकायतों पर संबधित विभागों को कार्य पूरा करने का आदेश जारी किया जाएगा. सांसद के द्धारा भी शिवसोना गांव में भम्रण होना है. उसकी भी तैयारी की जा रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.