लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया और जमकर हल्ला हंगामा किया. यह घटना जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-80 की है. यहां पर एक बाइक और हाइवा वाहन में भीषण टक्कर हो गई थी. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों को प्रशासन ने समझा बुझाकर हटाया.
ये भी पढ़ें : Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत
बाइक को हाइवा ने मारी टक्कर : मिली जानकारी के अनुसार सूर्यगढ़ा प्रखंड के एनएच 80 पर जकड़पुरा गांव के पास देर शाम तेज रफ्तार बाइक में हाइवा ने टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना देख आसपास के लोग मदद के लिए उस ओर दौड़ पड़े. इसके बाद सभी घायलों के सूर्यगढ़ा अस्पताल ले जाया गया. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई.
कजरा जाने के दौरान हुआ हादसा : मरने वालों में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नीरपुर निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र पीयूष कुमार, आनंद ठाकुर का पुत्र गौरव कुमार तथा जकड़पुरा का रहने वाला संदीप कुमार, पिता विपिन मंडल शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जकड़पुरा गांव के पास नीरपुर से आने वाला रास्ता जो एनएच 80 पर मिलता है, वहीं मोड़ पर बाइक सवार हाइवा की चपेट में आ गए. तीनों लोग कजरा जा रहे थे. वहीं इस घटना में घायल तीन लोगों का इलाज सूर्यगढ़ा में किया जा रहा है.
"नीरपुर गांव से बाइक पर तीन लोग सवार होकर कजरा जा रहे थे. वहीं जकड़पुरा मोड़ के पास लखीसराय से आ रही हाइवा ने ट्रक्कर मार दी. इसमें छह लोगों की हालात काफी खराब थी. इसमें तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं तीन लोगों को लखीसराय सदर अस्पताल भेजा गया है." - राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, सूर्यगढ़ा