लखीसराय: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए शनिवार को प्रचार प्रसार का आखिरी दिन था. ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर जिले के आर.के. उच्च विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यश्र मदन मोहन झा और कांग्रेस प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मौजूद थे.
राज बब्बर ने क्या कहा
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि साथियों जिसने बिहार की बोली लगाई थी. उन्होंने कहा था 5000 दूं कि 75000 दूं या एक लाख दूं लेकिन क्या मिला कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जुमलों की सरकार है. उन्होंने कहा कि पांच साल में जनता को छला और धोखा दिया गया है. भाई अनंत कुमार सिंह ने यहां के अहंकारी नेताओं को जबाब दे दिया है. ऐसे में हाथ के पंजे को वोट देकर नीलम देवी को जिताएं.
शक्ति सिंह गोहिल
वहीं शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर समाज में संप्रदायिक माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो वादे किए थे. उनमें से एक भी पूरा नहीं कर सके. उन्होंने कहा था मेरी सरकार बनेगी तो सभी युवाओं को नौकरी देंगे, काला धन वापस लाएंगे, किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे. लेकिन एक भी वादा उनके द्वारा पूरा नहीं किया गया.
जनसभा में उमड़ी भीड़
इस मौके पर राजबब्बर को सुनने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंची थी. जनसभा में राजद से बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, राजद विधायक प्रहलाद यादव, महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी, मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह,जमुई विधायक विजय प्रकाश, हम नेता प्रफुल्ल मांझी, रालोसपा अध्यक्ष प्रकाश महतो, वीआईपी नेता सकलदेव विंद,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह.