लखीसराय: दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कबैया थाना क्षेत्र के केआरके स्कूल के समीप दूसरे दिन भी सड़क जाम कर हंगामा किया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फरमान का ये सभी विरोध कर रही हैं. छात्राएं विद्यालय से नाम काटने से नाराज हैं. जाम की सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र कुमार, एएसपी रौशन कुमार और कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार मौके पर पहुंचे.
तीन दिन स्कूल नहीं आईं छात्राएं तो कट गया नाम : डीएम अमरेंद्र कुमार ने छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. दरअसल, विद्यालय में लगातार तीन दिनों तक स्कूल नहीं आने वाली 986 में से 484 छात्राओं का नाम स्कूल प्रबंधन ने काट दिया है. छात्राएं बताती हैं कि "विद्यालय का अपना भवन नहीं है. मात्र दो कमरे में वर्ग का संचालन किया जा रहा है, जिससे पठाई में काफी परेशानी होती है."
''स्कूल जाते है मैं पढ़ाती भी नहीं है. न ही क्लास में बैठने के लिए सीट है, कहां बैठेंगे?. अभी परीक्षा हो रहा है, मैडम ने बताया भी नहीं कि परीक्षा है. हम सबका स्कूल से नाम काट दिया. हमारा कोई सपना नहीं है क्या?. हम लोग कैसे पढ़ेंगे.'' - छात्राएं
केके पाठक के खिलाफ सड़क पर उतरीं सैकड़ों छात्राएं : काफी दिनों से दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय का संचालन अपना भवन नहीं रहने के कारण के आर के हाईस्कूल के विज्ञान भवन में हो रहा है. स्कूल परिसर में स्कूली छात्राओं के साथ लड़कों के द्वारा छेड़खानी भी की जा रही है, जिससे छात्राएं परेशान होकर स्कूल नहीं आती हैं. छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जा रहा है.
DM का बयान: लखीसराय जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि "छात्राओं का नाम इसलिए काट दिया गया क्योंकि स्कूल में उनकी उपपस्थिति काफी कम थी. बिहार सरकार का आदेश था कि जिस विद्यार्थी का तीन दिन तक स्कूल में उपस्थिति नहीं हो, उसका नामांकन रद्द कर दिया जाए. इसी आलोक में नामांकन को रद्द किया गया है, जिसमें 400 से अधिक बच्चे शामिल हैं. अब इन बच्चों के अभिभावकों एफिडडेविड देना होगा, तब जाकर इनका नामांकन फिर से किया जाएगा."