लखीसराय: लखीसराय के शिवसोना गांव में आईडब्लू द्वारा बनाये जा रहे सड़क निर्माण को लोगों ने विरोध किया है. दरअसल 29 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड (Samadhan Yatra in Shivsona village) के शिवसोना गांव पहुंचेंगे. जहां सौ करोड़ से अधिक की लागत से इंजिनियरिंग काॅलेज का उद्रघाटन करेंगे. जिला प्रशासन ने तैयारी को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. गांव भ्रमण को लेकर सड़क को चकाचक किया जा है. सड़क के साथ नाला का निर्माण नहीं होने से लोगों के आधे घंटे तक विरोध किया.
ये भी पढ़ें : Nitish Samadhan Yatra: मधुबनी में CM नीतीश करेंगे अर्बन हाट का उद्घाटन, सभी तैयारियां पूरी
नाला निर्माण को लेकर अड़े ग्रामीण: सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों के द्वारा गांव की सड़कों से अतिक्रमण को मुक्त किया जा रहा है. जिला प्रशासन गांव में सड़क बना रहा लेकिन नाला का निर्माण नहीं हो रहा है. इससे ग्रामीण नाखुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि नाला नहीं बनने से सड़क पर पानी जमा होगा. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होगी.
सोखता को भर दिया गया: ग्रामीणों में गुस्सा इस बात का भी है कि नाला नहीं बनने से पानी घर के आगे जमा होगा. इससे बीमारी होगी. लोगों ने बताया कि घरों के आगे सोखता बनाया था, लेकिन सड़क बनाने के दौरा उसे भर दिया गया है. लोगों के द्वारा हर हाल में पानी सड़क पर बहाया जाएगा. ऐसे में सड़क बनाने का कोई फायदा नहीं है. लोग फिर उसी दिशा में चले जाएंगे जहां पहले थे. सड़क बनने के बाद भी टूट जायेगी.
"29 जनवरी को मुख्यमंत्री आ रहे हैं. जिसको लेकर यहां पर विकास कार्य हो रहा है. यहां पर इंजिनियरिंग काॅलेज बना है. इसके अलावे यहां पर एक बड़ा प्रोजेक्ट है. यहां पर एक छात्रात्रों के लिए होस्टल का निर्माण किया गया है. इस निर्माण कार्य से यहां के लोगों को रोजगार महुैया कराया जायेगा. गांव के अधूरे कार्य थे वह भी इसी बहाने पूरा हो जायेगा. गांव में इंदिरा आवास, रोजगार मेला, सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं को मुहैया किया जा रहा है. योजनाएं हैं. बहुत जगहों पर सड़क निर्माण कार्य हुआ है. शौचालय का पैसा लोग यूज नहीं करते है, शौचालय नहीं बना तो उनको दिक्कत होगी. शिविर लगाकर योजना का निर्माण कार्य को पूरा किया गया है."-अमरेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी,लखीसराय
सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ: जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव में इंदिरा आवास, रोजगार मेला, सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं को मुहैया कराई जा रही है. बहुत जगहों पर सड़क निर्माण कार्य हुआ है. शौचालय का पैसा लोग यूज नहीं करते है. शौचालय नहीं बना तो उनको दिक्कत होगी. शिविर लगाकर योजना का निर्माण कार्य को पूरा किया गया है.