लखीसरायः लखीसराय मंडल कारा में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में राज्य स्तरीय अभियान के तहत छापेमारी की गई. मंडल कारा में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कई थानों के पुलिस बल जिसमें लखीसराय सदर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह और डीएसपी मनीष कुमार वहां मौजूद थें. इस सघन छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया.
छापामारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ
लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय अभियान के तहत यह छापेमारी की गई. छापामारी के दौरान किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ. अंदर सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.
छापेमारी केवल खानापूर्ति के लिए
कैदियों से मिलने वाले परिजनों को घंटों इंतजार भी करना पड़ा. ऐसा बोला जा रहा है कि लखीसराय मंडल कारा में पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी केवल खानापूर्ति के लिए की गई. अगर सही से छापेमारी होती तो कई आपत्तिजनक सामान बरामद हो सकते थे.