लखीसराय: लखीसराय जिले के पुलिस लाइन में पुलिस-पब्लिक समन्वय सप्ताह कार्यक्रम के समापन पर कई पुलिसकर्मियों, छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में डीएम और एसपी ने शिरकत की. बताते चलें कि समारोह के समापन अवसर पर जिले के बेहतर कार्य किये जाने पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
आपसी सामंजस्य के लिए हुआ कार्यक्रम
उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष और एसआई सहित कई विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल हुए. इस कार्यक्रम का शुभारंभ लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक लखीसराय सुशील कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह का आयोजन पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने को किया जा रहा है.
आयोजित की गई प्रतियोगिता
डीएम ने कहा, पुलिस सप्ताह के आयोजन के दरम्यान कई कार्यक्रम हुए. लखीसराय पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत एक वर्ष में अच्छे कार्य किए गए, जो तारीफ के काबिल है. पुलिस सप्ताह के दौरान जिले के सभी थानों मे कई कार्यक्रम पुलिस सप्ताह को लेकर आयोजित की गई. ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल हो. कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट सहित अन्य कार्यक्रम किए गए. सभी खिलाड़ी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया गया.