लखीसराय: जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी सख्त निर्देश दे दिया है.
'दूसरों के लिए खतरा पैदा कर रहे लापरवाह लोग'
इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर बेवजह घर से निकलकर अपने साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने कहा कि दवा, सब्जी, खाद्यान्न आदि अति आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए ही लोगों को जाने दिया जा रहा है.
लापरवाही बरने वालों पर होगी कार्रवाई
खरीदारी करने के दौरान भी लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने एवं दुकान पर भीड़ लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए लखीसराय जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.