लखीसराय: बिहार में एक तरफ जहां लोग बाढ़ से परेशान हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते रह गया. जिससे सैकड़ों यात्री की जान बच गई. गया रेलखंड के पास पैसेंजर ट्रेन अचानक बेपटरी हो गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है.
कुरौता पतनेर हॉल्ट के पास हुई घटना
दरअसल, गया रेलखंड के बीच कुरौता पतनेर हॉल्ट के पास 63317 क्यूल से गया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग 5:30 बजे भैंस से टकरा गयी. भैंस के कटकर ट्रेन और पटरी के नीचे आ जाने से 1 नंबर से जाने वाली ट्रेन 2 नम्बर पर चली गयी. ट्रेन बेपटरी हो जाने से यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई.
बाल बाल बचे सैंकड़ों यात्री
ट्रेन बेपटरी होने से अप-डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई. जिसकी वजह से थोड़ी देर के लिए रेल परिचालन बाधित हो गई. हालांकि इस हादसे में सैंकड़ों यात्री बाल बाल गये. घटना के बाद मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई है और जल्द रेल परिचालन को शुरू करवा दिया जाएगा.