ETV Bharat / state

लखीसराय: चलती ट्रेन से बैग लूटकर भाग रहा था झपट्टामार, GRP ने 2.5KG चांदी के साथ पकड़ा

लखीसराय (Lakhisarai Crime News) में ट्रेन से एक महिला का थैला झपटकर भाग रहे चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शातिर के पास से दो किलो से ज्यादा के चांदी के आभूषण मिले हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें.

JhapattaMaar Gang In Lakhisarai
JhapattaMaar Gang In Lakhisarai
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:34 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. आए दिन ट्रेनों को निशाना बनाने वाले झपटमार गिरोह ( JhapattaMaar Gang In Lakhisarai) के सदस्य को पकड़ा गया है. किउल जीआरपी ने लखीसराय प्लेटफार्म संख्या 3/4 से एक चोर को पकड़ा है. रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि सुबह हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का थैला लेकर चोर ( Loot In Moving Train In Lakhisarai) भाग रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. चोर के पास दो किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण मिले हैं.

पढ़ें- झपट्टामार गिरोह से बचके! बिहार के पुल पर मोबाइल के लुटेरे, बरौनी-मोकामा रेल रूट पर यात्री सावधान

ट्रेनों में झपट्टामार का आतंक: रेल डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस कॉफेस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह जीआरपी पुलिस के द्धारा कई ट्रेनों मे सर्च अभियान चलाया गया था, जिसके तहत लखीसराय में सुबह झपटमार चोर को हिरासत में लिया गया है. इन दिनों ट्रेनों में झपट्टामार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए जीआरपी की ओर से ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

"जीआरपी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान सिविल ड्रेस में किया जाता है. लखीसराय प्लेटफार्म संख्या 3/4 में खड़ी हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12351 से शातिर यात्रियों का सामान चोरी कर चलती ट्रेन से उतर रहा था. शोर गुल की आवाज सुनते ही मौजूदा जीआरपी ने चोर को पकड़ लिया."- इमरान परवेज, रेल डीएसपी

एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे: गिरफ्तार शख्स मो सैदर पेसर मो. असलम मिंया साकिन परना जिला बेगूसराय का है. इसका मोबाइल नं 9570336778 संदिग्ध नंबर 8700093827 और 900664302 के आलावे चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. कुल दो किलो तीन सौ चौदह ग्राम चांदी बरामद हुई है. बाजारों मे इसकी कीमत कुल एक लाख दस हजार के करीब बतायी जा रही है. इस अभियान में शमिल पुलिस कर्मी में अध्यक्ष कपिलदेव कुमार, 108 श्याम यादव, पीटीसी धमेन्द्र कुमार,राजेश कुमार और सिपाही उमेन्द्र प्रसाद शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. आए दिन ट्रेनों को निशाना बनाने वाले झपटमार गिरोह ( JhapattaMaar Gang In Lakhisarai) के सदस्य को पकड़ा गया है. किउल जीआरपी ने लखीसराय प्लेटफार्म संख्या 3/4 से एक चोर को पकड़ा है. रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि सुबह हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का थैला लेकर चोर ( Loot In Moving Train In Lakhisarai) भाग रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. चोर के पास दो किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण मिले हैं.

पढ़ें- झपट्टामार गिरोह से बचके! बिहार के पुल पर मोबाइल के लुटेरे, बरौनी-मोकामा रेल रूट पर यात्री सावधान

ट्रेनों में झपट्टामार का आतंक: रेल डीएसपी इमरान परवेज ने प्रेस कॉफेस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह जीआरपी पुलिस के द्धारा कई ट्रेनों मे सर्च अभियान चलाया गया था, जिसके तहत लखीसराय में सुबह झपटमार चोर को हिरासत में लिया गया है. इन दिनों ट्रेनों में झपट्टामार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए जीआरपी की ओर से ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

"जीआरपी पुलिस के द्वारा सर्च अभियान सिविल ड्रेस में किया जाता है. लखीसराय प्लेटफार्म संख्या 3/4 में खड़ी हावड़ा राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12351 से शातिर यात्रियों का सामान चोरी कर चलती ट्रेन से उतर रहा था. शोर गुल की आवाज सुनते ही मौजूदा जीआरपी ने चोर को पकड़ लिया."- इमरान परवेज, रेल डीएसपी

एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे: गिरफ्तार शख्स मो सैदर पेसर मो. असलम मिंया साकिन परना जिला बेगूसराय का है. इसका मोबाइल नं 9570336778 संदिग्ध नंबर 8700093827 और 900664302 के आलावे चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. कुल दो किलो तीन सौ चौदह ग्राम चांदी बरामद हुई है. बाजारों मे इसकी कीमत कुल एक लाख दस हजार के करीब बतायी जा रही है. इस अभियान में शमिल पुलिस कर्मी में अध्यक्ष कपिलदेव कुमार, 108 श्याम यादव, पीटीसी धमेन्द्र कुमार,राजेश कुमार और सिपाही उमेन्द्र प्रसाद शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.