लखीसराय: जिले कबैया थाना अंतर्गत हसनपुर जमुई मोड़ के पास दो भाइयों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक भाई की तबीयत अचानक खराब होने लगी. जिसके बाद उसे स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.
बता दें कि कवैया थाना अंतर्गत हसनपुर बस्ती में दो भाई बबलू और चिंटू सिंह के घर के बीच दीवार डालने को लेकर विवाद शुरु हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाईयों की आपस में लड़ाई हो गई. वही इस विवाद में चिंटू सिंह की तबीयत खराब हो गई. जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले ही हार्ट अटैक से चिंटू सिंह की मौत हो गई.
पहले से चल रहा था विवाद
इस संबंध में परिजन सुनील कुमार ने बताया कि लगातार दोनों परिवार में पहले से ही विवाद चल रहा था. वहीं गुरुवार को हुए झगड़े में एक भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई. बाद में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.