लखीसरायः जिले में एक नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामला मेदनी चौकी थाना अंतर्गत रसलपुर गांव का है. यहां नवविवाहित महिला शबनम कुमारी ने शुक्रवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
फंदे से झूलता मिला शव
बताया जा रहा है कि 21 साल की शबनम कुमारी ने परिवारिक कला की वजह से आत्महत्या कर ली. शबनम कुमारी अपने घर में काम कर रही थी. तभी अपने पिता और मां की लड़ाई की खबर सुनते ही उसने सबको समझाने की कोशिश की. शबनम की सास अपने काम से बाहर गई थी. वहां से लौटकर उसने शबनम को काफी आवाज लगाई लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो शबनम का शव फंदे से झूलता मिला.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1532 लोगों की मौत
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. अगली चौकी के थाना प्रभारी रूबी कांत कश्यप ने बताया कि जांच के बाद ही सब कुछ कहना उचित होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.