लखीसराय: लखीसराय जिले में बीती रात STF और जिला पुलिस की संयुक्त कारवाई में मोस्ट वांटेड अपराधी विक्की राय पकड़ा गया. उसने सिर्फ बेगूसराय ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, शेखपुरा सहित करीब 10 जिलों में अपना आतंक कायम किया था.
ये भी पढ़ें: Lakhisarai Crime News: लखीसराय पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर चोर गिरफ्तार
बरौनी में जीआरपी पर कर दी थी फायरिंग
विक्की राय का मनोबल इतना बढ़ गया था कि 16 अप्रैल को एक ट्रेन लूट के मामले में बरौनी जीआरपी की पुलिस जब बेगूसराय जिलान्तर्गत चकिया थाना क्षेत्र के बिंदटोली गांव पहुंची तो उसने अपने गुर्गों के साथ मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. हाल ही में पुलिस पर गोलीबारी की घटना के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय के ADG अभियान ने विक्की राय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. थाना प्रभारी इमरान आलम सहित कई पुलिसकर्मियों की जान तो बच गई थी लेकिन कई पुलिस वालों को काफी चोटें आयी थीं.
वसूलता था रंगदारी
आरोप तो यह भी है कि बेगूसराय जिले के चकिया थाने की पुलिस का विक्की राय को पूर्ण समर्थन मिला हुआ था. यही कारण है कि गंगा ब्रिज पर बनने वाले 6 लेन सहित कई सड़क निर्माण कंपनियों से वह रंगदारी भी वसूला था. हाल ही में गंगा नदी में स्नान करने आए एक श्रदालु की विक्की राय के गुर्गों ने हत्या कर दी थी.
कोरोना काल में कराया था बार बालाओं से नाच
आरोप है कि कोरोना काल में कई तरह की पाबंदियों के बीच चकिया थाना से कुछ दूरी पर स्थित अपने गांव बिंदटोली में उसने आधा दर्जन बार बालाओं से अश्लील नृत्य कराया था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. सूत्रों की मानें तो बरौनी जीआरपी पुलिस की पूरी तत्परता और STF की बहादुरी व कार्यक्षमता से 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आया. विक्की राय की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए बहुत बड़ी कामयाबी भी मानी जा रही है.
लाल बालू के अवैध कारोबार में बोलती है तूती
बताते चलें कि विक्की राय की लाल बालू के अवैध कारोबार में तूती बोलती थी. नाव और ट्रक से वह बालू की तस्करी कराता था. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार तथा अनुमंडल पुलिस अधीक्षक रंजन कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बेगूसराय के एसपी के आदेश पर एसडीएसएफ और हमारे सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है.