लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह की अगुवाई में जिला समाहरणालय स्थित मंथना भवन में मनरेगा को लेकर बुधवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास के कामों की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मनरेगा की विकास योजनाएं धरातल पर नहीं दिखती.
यह भी पढ़ें- लखीसरायः एसएसबी के 138 जवानों को लगा कोरोना का टीका
बैठक में लखीसराय के सात प्रखंड (सूर्यगढ़ा, हलसी, रामगढ़, लखीसराय, पिपरिया, बड़हिया और चानन) में चल रहे मनरेगा कार्य की समीक्षा की गई. बैठक की शुरुआत उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने की. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा को लेकर बैठक की गई, जिसमें 7 प्रखंड के प्रोग्राम पदाधिकारी, पीडीएस, पीआरएस, जीटीएफ और अन्य कर्मी मौजूद थे. बैठक में जिले के सात प्रखंड में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षात्मक रिपोर्ट ली गई, जिसमें मुख्य रूप से इंपॉर्टेंट जैन, रैकिंग, पेंडिंग पेमेंट, ओवर राइटिंग, मनरेगा आवास, मनरेगा सॉफ्ट सहित सात निश्चय तथा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
हलसी ब्लॉक, लखीसराय ब्लॉक, और सूर्यगढ़ा ब्लॉक में कुछ हद तक मनरेगा का काम किया गया है, लेकिन कुछ जगह पर कमी पाई गई. बाकी तीन प्रखंड में मनरेगा की हालत दयनीय स्थिति में है, जिसे हर हाल में जल्द धरातल पर लाने की बात कही गई है. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षात्मक रिपोर्ट लेकर कई निर्देश दिए.