ETV Bharat / state

Lakhisarai Crime News: शराब पिलाकर युवक की हत्या, बहियार में फेंका शव - ETV bharat news

लखीसराय के बहियार में युवक का शव बरामद हुआ है. भलूई के बहियारएक युवक का शव आज सुबह मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

लखीसराय में बहियार से मिला शव
लखीसराय में बहियार से मिला शव
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:56 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक युवक को शराब पीलाकर हत्या कर दी गई (Youth killed in Lakhisarai)है. बदमाशों ने युवक की हत्याकर शव बहियार में फेंक दिया. रविवार को लखीसराय जिले के चानन थाना के अंतगर्त भलूई रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर एक बहियार युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Lakhisarai Crime: 5 लाख रुपए की सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर की कराई हत्या, शूटर समेत पांच अरोपी गिरफ्तार

शव की गई शिनाख्त: बताया जा रहा है कि युवक रात से ही यहां पड़ा था. लोग अपने खेत गेहूं कटनी के लिए जा रहा थे, तभी बहियार में युवक का शव मिला है. जिसके बाद पूरे गांव में युवक की हत्या की चर्चा होने लगी है. जहां स्थानीय थाना चानन को भी सूचना दी गई. शव की पहचान भलूई गांव के निवासी कृष्णनंदन कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है.

"हिमांशु कभी शराब नहीं पीता था. वह अपने वाहन को भाड़ा पर लगाता था. वाहन को लेकर गया था, लेकिन घर सुबह तक नहीं लौटता. हिमांशु बीएसएफ में नौकरी होता लेकिन किसी ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. पुलिस भी संज्ञान नहीं लिया है. समय रहते पुलिस इस मामले की जांच अच्छी से करेगी तो निश्चित रूप से कुछ अपराधियों को चिहिंत हो जाएगा." -चाचा

"शव को देखने से यह पता चलता है किसी पहले युवक के साथ मारपीट की गई. जिसके कारण शरीर पर चोट का निशान पाये गये हैं. शराब पिलाकर हत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट जबतक नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा." -रूबी कांत कश्यप, चानन थानाध्यक्ष

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एक युवक को शराब पीलाकर हत्या कर दी गई (Youth killed in Lakhisarai)है. बदमाशों ने युवक की हत्याकर शव बहियार में फेंक दिया. रविवार को लखीसराय जिले के चानन थाना के अंतगर्त भलूई रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर एक बहियार युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Lakhisarai Crime: 5 लाख रुपए की सुपारी देकर प्रॉपर्टी डीलर की कराई हत्या, शूटर समेत पांच अरोपी गिरफ्तार

शव की गई शिनाख्त: बताया जा रहा है कि युवक रात से ही यहां पड़ा था. लोग अपने खेत गेहूं कटनी के लिए जा रहा थे, तभी बहियार में युवक का शव मिला है. जिसके बाद पूरे गांव में युवक की हत्या की चर्चा होने लगी है. जहां स्थानीय थाना चानन को भी सूचना दी गई. शव की पहचान भलूई गांव के निवासी कृष्णनंदन कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है.

"हिमांशु कभी शराब नहीं पीता था. वह अपने वाहन को भाड़ा पर लगाता था. वाहन को लेकर गया था, लेकिन घर सुबह तक नहीं लौटता. हिमांशु बीएसएफ में नौकरी होता लेकिन किसी ने साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. पुलिस भी संज्ञान नहीं लिया है. समय रहते पुलिस इस मामले की जांच अच्छी से करेगी तो निश्चित रूप से कुछ अपराधियों को चिहिंत हो जाएगा." -चाचा

"शव को देखने से यह पता चलता है किसी पहले युवक के साथ मारपीट की गई. जिसके कारण शरीर पर चोट का निशान पाये गये हैं. शराब पिलाकर हत्या की बात सामने आ रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट जबतक नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा." -रूबी कांत कश्यप, चानन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.