लखीसराय: कोरोना वायरस कि वजह से लगाए गए लॉक डाउन का प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं कई जगह लोग बेवजह सड़को पर निकल रहे हैं. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पचना रोड चौक के पास बैरिकेडिंग लगा दी है. बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही दोपहिया वाहनों का भी सख्ती से जांच किया जा रहा है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन लगया गया है, ताकि लोग बाहर ना निकलें और संक्रमण से बचें. लेकिन फिर भी कई लोग इस संक्रमण काल में भी बेवजह सड़को पर घूमने निकल जाते हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को वाहन जांच में कई वाहनों को जप्त किया है. नाजायज तरीके से दोपहिया वाहन चलाने के कारण पुलिस के द्वारा जुर्माना किया जा रहा है.
घरों में रहने कि अपील
इस संबंध में यातायात प्रभारी मोo शोराव ने बताया कि दर्जनों वाहन चालकों से हेलमेट नहीं पहनने तथा समुचित कागजात नहीं रखने पर उनसे जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है की कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सभी अपने घरों में रहे और बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें.