खगड़िया: बिहार के खगड़िया में गोली मारकर युवक की हत्या (Man Shot in khagaria) कर दी गई है. पसराहा थाना इलाके में अपराधियों ने देर रात अधेड़ को पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद गोगरी डीएसपी के नेतृत्व में पसराहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-पूर्णिया में जमीन को लेकर गोलीबारी... 5 महिलाएं घायल, JDU विधायक के पति और समर्थकों पर गोली चलाने का आरोप
अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली: यह मामला झंझरा गांव के पेट्रोल पंप का है. जहां अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी है. इस मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उस अधेड़ की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे गोगरी डीएसपी और पसराहा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रमोद कुमार मल्लिक के रुप में हुई है. परिवार वालों का कहना है कि प्रमोद मल्लिक झंझरा से रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर बलकुंडा जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नही चल सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-पिता-पुत्र को सीने में सटाकर मारी गोली.. बाप के सामने ही बेटे ने तोड़ा दम