लखीसराय: जिला कार्यक्रम शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने बिहार राज्य संविदा कर्मी शिक्षक सेवा संघ की ओर से बुधवार को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रदेश सह संयुक्त सचिव रामबालक मांझी ने की. वहीं, संचालक अनिल मांझी के तरफ से इस कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए महादलित शिक्षकों ने बताया कि आए दिन शिक्षा सेवकों को कार्यालयों के तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले शिक्षक सेवक संघ के लोगों ने लिपिक शशि शेखर सिंह को साक्षरता के संबंध में एक आवेदन दिया था. इस दौरान अभद्र व्यवहार करते हुए लिपिक शशि शेखर सिंह ने महादलित शिक्षक का अपमान किया. साथ ही ये कहकर भगा दिया गया कि अगर तुम लोगों को नौकरी करनी है, तो ढंग से करो नहीं तो तुम्हारा वेतन रोक दिया जाएगा. इसके विरोध में शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया.
'शिक्षा पदाधिकारी को कराया जा चुका है अवगत'
इस संबंध में आरोपित शिक्षक हरि मांझी ने बताया कि शिक्षा साक्षरता में कार्यरत लिपिक शशि शेखर सिंह के तरफ से लगातार महादलित शिक्षकों को प्रताड़ित और जातिवाद सूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इसके विरोध में शिक्षा पदाधिकारी को पूर्व में भी आवेदन दिया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, दोबारा 2 दिन पूर्व किसी कार्य को लेकर दो शिक्षक हरि मांझी और उमेश मांझी लिपिक के पास गए थे. एक बार फिर महादलित शिक्षकों का अपमान किया गया. इसके विरोध में एकजुट होकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.