लखीसराय: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) से मिलने के लिए लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड अन्तर्गत दियारा पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनका हाल जाना. इसके बाद सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और बाढ़ पीडितों के लिए प्रशासन की तरफ से गयी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
इस दौरान जिला पदधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली बार लखीसराय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ललन सिंह का जमकर स्वागत किया. इस दौरान जदयू कार्यकर्ता काफी उत्साहित और जोश में दिखे.
ये भी पढ़ें- RCP सिंह के कहने पर ललन सिंह को बनाया JDU का अध्यक्ष- नीतीश कुमार
निरीक्षण के बाद ललन सिंह ने कहा कि हर साल यहां बाढ़ की स्थिति बनी रहती थी. लेकिन इस साल अधिक बारिश होने और नदियों के उफान पर होने से अधिक परेशानी है. बाढ़ की स्थिति अभी बनी है. धीरे-धीरे नदी के जलस्तर में कमी आ रही है. अब लोगों को राहत मिलेगी. जिला प्रशासन की तरफ से सभी की मदद की जा रही है. खाने के लिए सूखा भोजन, नाव की व्यवस्था और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- बाढ़ में बह गईं बिहार की 4000 सड़कें, ₹2 अरब से भी ज्यादा खजाना होगा खाली
बिहार में बाढ़ से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लखीसराय जिले के तकरीबन 50 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. जिसमें मुख्य रूप से लखीसराय के बड़हिया, पिपरिया और सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई गांव जलमग्न हैं. जिला प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन चल रहा है. लोगों के लिए सूखा भोजन और नाव की व्यवस्था कर दी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी राहत कार्य में लगे हैं.