ETV Bharat / state

सड़कों पर फिर उतरे नियोजित शिक्षक, कहा- मांग पूरी नहीं होने तक लड़ाई रहेगी जारी

author img

By

Published : Jul 30, 2019, 3:25 PM IST

समान काम समान वेतन, पटना में गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई से लेकर अन्य मांगो को लेकर लखीसराय में शिक्षकों ने प्रतिरोध मार्च निकाला है. शिक्षकों ने लखीसराय जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन भी सौंपा.

लखीसराय में नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन

लखीसराय: अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध जताया है. आरके उच्च विद्यालय मैदान से नियोजित शिक्षकों ने मार्च निकाल कर नारेबाजी भी की. शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष करने का प्रण लिया है.

लखीसराय में नियोजित शिक्षकों का प्रतिरोध

नियोजित शिक्षकों के द्वारा यह मार्च राजधानी पटना में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज, गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई, समान काम समान वेतन और अन्य मांगो को लेकर निकाला गया. शिक्षकों का कहना है कि बिहार के स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षक को समान वेतन नहीं दिया जा रहा. प्रदर्शन कर शिक्षकों ने वर्तमान सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी आगाह किया है.

मांगे पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मार्च का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता राकेश कुंदन ने बताया कि जिले के शिक्षक समान काम समान वेतन के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगो को अनसुना कर रही है. शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. एक समान वेतन का हमारा संवैधानिक अधिकार है. उन्होनें कहा कि सरकार शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर परेशान कर रही है. मांगे पुरी होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.

teachers protest in lakhisarai
राकेश कुंदन, शिक्षक नेता

लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इस मार्च का आयोजन बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में किया गया. शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शिक्षकों ने लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा. ज्ञापन में गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहाई, शिक्षकों पर दायर मुकदमा को वापस लेने, नियमित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग की. इसके अलावे जून- जुलाई का वेतन, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. इसके अलावे ग्रुप बीमा की व्यवस्था की मांग की गई.

लखीसराय: अपनी मांग पूरी नहीं होने पर जिले के नियोजित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध जताया है. आरके उच्च विद्यालय मैदान से नियोजित शिक्षकों ने मार्च निकाल कर नारेबाजी भी की. शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक संघर्ष करने का प्रण लिया है.

लखीसराय में नियोजित शिक्षकों का प्रतिरोध

नियोजित शिक्षकों के द्वारा यह मार्च राजधानी पटना में शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज, गिरफ्तार शिक्षकों की रिहाई, समान काम समान वेतन और अन्य मांगो को लेकर निकाला गया. शिक्षकों का कहना है कि बिहार के स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षक को समान वेतन नहीं दिया जा रहा. प्रदर्शन कर शिक्षकों ने वर्तमान सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी आगाह किया है.

मांगे पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मार्च का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता राकेश कुंदन ने बताया कि जिले के शिक्षक समान काम समान वेतन के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगो को अनसुना कर रही है. शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. एक समान वेतन का हमारा संवैधानिक अधिकार है. उन्होनें कहा कि सरकार शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर परेशान कर रही है. मांगे पुरी होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.

teachers protest in lakhisarai
राकेश कुंदन, शिक्षक नेता

लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इस मार्च का आयोजन बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में किया गया. शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. शिक्षकों ने लखीसराय जिला प्रशासन को सौंपा. ज्ञापन में गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहाई, शिक्षकों पर दायर मुकदमा को वापस लेने, नियमित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग की. इसके अलावे जून- जुलाई का वेतन, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है. इसके अलावे ग्रुप बीमा की व्यवस्था की मांग की गई.

Intro:शिक्षकों का प्रतिरोध मार्च
-- समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर उठी आवाज
-- बिहार के नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे


Body:bh_lak_01_teachers_of_resistance_pkg_7203787

शिक्षकों का प्रतिरोध मार्च
-- समान काम के बदले समान वेतनमान को लेकर उठी आवाज
-- बिहार के नियोजित शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे


anchor-- लखीसराय बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में स्थानीय के आर के उच्च विद्यालय के मैदान से नियोजित शिक्षक संघों के प्रतिनिधि सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला।
विगत 18 जुलाई को पटना में हुए शिक्षकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ , शिक्षकों को रिहाई करने के लिए एवं अन्य मांगों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया है।
बिहार के स्कूलों में पढ़ा रहे नियोजित शिक्षक जितने वेतन की मांग करते हैं बीते सालों में उतना वेतन उन्हें नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को आगाह कर देना चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को पानी पिला देंगे।


V,O 1,,, नियोजित शिक्षकों के नेतृत्व कर रहे राकेश कुंदन ने कहां की बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति लखीसराय के द्वारा समान काम समान वेतन के लिए लगातार आवाज उठा रही है लेकिन सरकार के कानों तक सुनाई नहीं पड़ रहा है बार-बार शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है एक समान काम के लिए सभी को समान वेतन का हमारा संवैधानिक अधिकार है।
वहीं उन्होंने कहा कि बार-बार यहां सरकार शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर परेशान किया जा रहा है जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बाइट___ राकेश कुंदन-- शिक्षक संघ नेता



Conclusion:बिहार राज शिक्षक समन्वय समिति के तत्वाधान में शिक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी एकजुटता दिखाई और इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन में गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहा किया जाए शिक्षकों पर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतनमान सियासत के साथ ही आ जाए सभी नियमित शिक्षकों की भर्ती जिला का स्थान तरण सुविधा प्रदान कराई जाए पुरानी पेंशन योजना से सभी शिक्षकों को साबित किया जाए सभी कोटी के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा की व्यवस्था की जाए शिक्षकों को वेतन निर्धारण में वर्तमान प्राप्त जोड़कर बेसिक निर्धारण किया जाये।

देखना यह है कि सरकार शिक्षकों के प्रदर्शन पर संज्ञान लेती है या फिर पहले की तरह खाना पूरी के तौर पर टालमटोल की नीति अपनाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.