लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया में सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. मोटरसाइकिल सवार अशोक धाम से पूजा कर वापस लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Road Accident : लखीसराय में हादसों भरा रहा बुधवार का दिन, दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत
"तेज रफ्तार से मोटर साइकिल चला रहा था. तेज बारिश हो रही थी. अचानक बड़ी वाहन सामने आने की वजह से मोटरसाइकिल अनयंत्रित हो गया जिसके कारण यह हादसा हुआ है. घायल युवक का इलाज चल रहा है."- राजीव कुमार, कबैया पुलिस
कैसे हुआ हादसा: लखीसराय में तेज बारिश हो रही थी. बड़हिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी. धक्का इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार काफी दूर तक फेंका गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को निजी एंबुलेंस से सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.
अशोक धाम से पूजा कर लौट रहे थेः सड़क हादसे में मृत युवक और घायल दोनों चचेरे भाई हैं. दोनों बाइक से लखीसराय के प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर पूजा करने आए थे. पूजा अर्चना कर बाइक से घर लौट रहे थे. पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र के दिनकर सिमरिया गांव में उनका घर है. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. घायल युवक का नाम दिवाकर सिंह बताया जा रहा है. वहीं मृत मृतक का नाम सोनु सिंह है.