लखीसरायः बिहार के लखीसराय में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित इस जिलास्तरीय सम्मेलन में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शहनवाज, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव और आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी शामिल हुए. सभी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री शहनवाज ने कहा कि भाजपा लोगों के अधिकार को छीनने का काम कर रही है, इसलिए लोगों को जागरूक करने काम किया जा रहा है.
"बीजेपी जो बोलेगी, वही सच हो जाएगा क्या? भाजपा आम आदमी के अधिकार को छीन रही है. अपने फायदे के लिए रोज नया नया कानून ला रही है. हमलोग आ आदमी के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. राम मंदिर बन रहा है, लोग अपने स्वेच्छा से जाएंगे. कोई आज जाएंगे, कल जाएंगे, परसो जाएंगे, इसमें हानि क्या है." -मो. शहनवाज, मंत्री, आपदा प्रबधन बिहार
भाजपा पर साधा निशानाः इस कार्यक्रम में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि महागठबंधन अटूट है. इसकी मिठास दही-चूड़ा के भोज के दिन दिख गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन पर सवाल उठाने वाले अपने एनडीए पर चिंता करें. अपना संयोजक और सीट शेयरिंग का कोई ठिकाना नहीं है और इंडिया गठबंधन की बात करते हैं. यहां हाथ और दिल दोनों मिले हुए हैं. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया.
"लालू जी के घर में मंदिर है. अभी हाल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव त्रिरुपति गए हैं. हमारा मानना है कि भगवान राम का नाम लीजिए और काम भी कीजिए. भगवान राम ने सत्ता दिया रामराज लाने के लिए, लेकिन यहां युवाओं को बेरोजगार कर दिया गया. भगवान राम सबके हैं. रोम रोम और कन कन में हैं. विरोध भगवान राम का नहीं बल्कि भाजपा के काम का हो रहा है." -मृत्युजंय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
गठबंधन की कार्यप्रणाली चर्चाः लखीसराय के आरके मैदान स्थित नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के अलावे प्रमंडलीय कार्यकताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. राजद के वरीष्ठ नेताओं ने कार्यकताओं से सीधा संवाद किया. बिहार में गठबंधन की कार्यप्रणाली और उसके विकास पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंः 'रोजगार के लिए जो काम तेजस्वी ने 15 महीने में किया वो भाजपा 10 सालों में नहीं कर पाई'- RJD