ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव परिणाम: दो प्रत्याशियों के जीतने की अफवाह के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के लखीसराय में छठे चरण के काउंटिंग के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज (Lathi Charge In Lakhisarai) करना पड़ा. मुखिया समर्थकों के हंगामे के बाद यहां पुलिस ने बल प्रयोग किया. जानकारी के मुताबिक दो प्रत्याशियों को विजयी घोषित कर दिया गया था. पढ़िए पूरी खबर..

Lathi Charge In Lakhisarai
Lathi Charge In Lakhisarai
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:37 PM IST

लखीसराय: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण की मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान परिणाम (Panchayat Election Result) भी लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं लखीसराय में पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर दो पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया, हालात काबू में करने के लिए पुलिस (Lakhisarai police) को लाठियां (Lathi Charge) चटकानी पड़ी.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः थम गया सातवें चरण के प्रचार का शोर, 15 नवंबर को वोटिंग

दरअसल छठे चरण की मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार के नाम की घोषणा (Ruckus During Panchayat Election Result ) के बाद हालात बेकाबू हो गए, क्योंकि दो प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया था. इसपर लोग भड़क गए. उसके बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मतगणना हॉल के पास 2 प्रत्याशियों की जीत को लेकर उठे सवाल ने पूरे इलाके को रणक्षेत्र में बदल दिया.

देखें वीडियो

हारे हुए प्रत्याशियों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं हुड़दंगियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बेकाबू होते हालात को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ ही पब्लिक पर भी लाठी चार्ज किया गया.

प्रत्याशियों के उलझने के बाद वहां मौजूद लोग भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Rajkiya Polytechnic Collage Lakhisarai) के गेट पर हंगामा करने लगे. पुलिस ने बातचीत के जरिए लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. इस दौरान लोग अपना आपा खोने लगे और पुलिस के साथ गाली गलौज तक करने लगे. मौके से पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले में लगभग 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा शिकायत करने की भी बात कही. फिलहाल विवाद स्थल और पॉलिटेक्निक कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

लखीसराय: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण की मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान परिणाम (Panchayat Election Result) भी लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं लखीसराय में पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर दो पक्षों के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया, हालात काबू में करने के लिए पुलिस (Lakhisarai police) को लाठियां (Lathi Charge) चटकानी पड़ी.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः थम गया सातवें चरण के प्रचार का शोर, 15 नवंबर को वोटिंग

दरअसल छठे चरण की मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार के नाम की घोषणा (Ruckus During Panchayat Election Result ) के बाद हालात बेकाबू हो गए, क्योंकि दो प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया गया था. इसपर लोग भड़क गए. उसके बाद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मतगणना हॉल के पास 2 प्रत्याशियों की जीत को लेकर उठे सवाल ने पूरे इलाके को रणक्षेत्र में बदल दिया.

देखें वीडियो

हारे हुए प्रत्याशियों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं हुड़दंगियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस को बेकाबू होते हालात को काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ ही पब्लिक पर भी लाठी चार्ज किया गया.

प्रत्याशियों के उलझने के बाद वहां मौजूद लोग भी राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Rajkiya Polytechnic Collage Lakhisarai) के गेट पर हंगामा करने लगे. पुलिस ने बातचीत के जरिए लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था. इस दौरान लोग अपना आपा खोने लगे और पुलिस के साथ गाली गलौज तक करने लगे. मौके से पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ता देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले में लगभग 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा शिकायत करने की भी बात कही. फिलहाल विवाद स्थल और पॉलिटेक्निक कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.