लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया गांव (Murwaria village of Pipariya police station) में 22 मई को दिनदहाड़े नौवीं के छात्र गुलशन कुमार की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस की माने तो गुलशन की हत्या प्रेम प्रसंग (Gulshan Kumar murdered in love affair) में की गई. गांव के ही रामभवन कुमार ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चाकू से गुलशन की गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें : सोने की चेन पहनकर खेल रहा था बच्चा, किसी ने गला रेतकर कर दी हत्या
इस वारदात के बाद एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. इसके बाद एसआईटी टीम ने जांच शुरू की. जब टीम ने वारदात की कड़ी को जोड़ा तो सुई प्रेम प्रसंग पर अटक गई. पुलिस ने मृतक गुलशन कुमार के मोबाइल को खंगाला तो उसमें एक ऐसा नंबर मिला जिसपर गुलशन घंटों बातें करता था. तफ्तीश आगे बड़ी तो तीन नाम सामने आए. तीनों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो सभी ने ने अपना गुनाह कबूल लिया. घटना के बाद मिले साक्ष्य की गहन पड़ताल के बाद हत्या में शामिल तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
''विगत दिनों पहले मुड़वरिया पुल के पास 13 वर्षीय किशोर की हत्या की गई थी. हत्या को लेकर मृतक के पिता के द्वारा पिपरिया थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद हत्या के अनुंसधान को लेकर लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में, पिपरिया थाना अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह, कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, पिपरिया स.अ.नि रंजीत प्रसाद सिंह डीआईयू शशिभूषण और डीआईयू सिपाही विभुति कुमार को रखा गया. जांच के क्रम में पुलिन ने तीन लोगों को मुड़वरिया गांव से गिरफ्तार किया है. एक चाकू को भी घटना स्थल से बरामद किया गया है. हत्या का वजह मृतक के चाचा से पुरानी दुश्मनी थी और प्रेम प्रंसग के कारण भी हुई है.'' - पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
दरअसल, गुलशन नौवीं कक्षा का छात्र था. वो अपने साथ पढ़ने वाले गांव के ही युवक की बहन से प्यार करता था. इस दौरान वो घंटों अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता था. एक दिन इसकी भनक उसके दोस्त और लड़की के भाई को लग गई. इतना ही नहीं, एक दिन लड़की के भाई ने दोनों के एक साथ देख लिया. फिर क्या था, शुरू हुई गुलशन के मर्डर की प्लानिंग. लड़की के भाई ने एक दिन गुलशन को नदी किनारे बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद चाकू को नदी में फेंक दिया.
गुलशन हत्याकांड के बाद पुलिस की टीम ने मुड़वरिया के दुकानदार चंदन यादव सहित कई लोगों से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे. लेकिन जब पुलिस ने गुलशन की प्रेमिका का मोबाइल खंगाला तो सबकुछ साफ हो गया कि गुलशन की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड के भाई ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था. आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 700 मीटर दक्षिण हरोहर नदी किनारे झाड़ी से घटना में प्रयोग किये गये चाकू की भी बरामदगी की गई है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को सीने में मारी गोली, हालत गंभीर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP