लखीसरायः जिले के शर्मा पंचायत अंतर्गत मिडिल हाई स्कूल में शनिवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मेहंदी और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम संजय कुमार ने की. कार्यक्रम में जिले के तमाम वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
'प्रशासन चला रहा डोर टू डोर कैंपेन'
डीएम संजय कुमार ने कहा कि लोग खुद को मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड करें, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार अधियान चला रहा है. इसके लिए डोर टू डोर कैंपेन भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत सेविका, साहायिका, विकास मित्र और पंचायत रोजगार सेवक घर-घर जाकर लोगों लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ रहे हैं. इसके अलावा लोग खुद भी प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
DM ने ईटीवी भारत के माध्यम से की अपील
संजय कुमार ने कहा कि खास कर 18 से 19 वर्ष के युवाओं और महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ताकी अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग ले सकें और अपनी पसंद की सरकार की चुन सकें. डीएम ने ईटीवी भारत को भी मतदाताओं की जागरूक करने की अपील की.
गीत गाकर मतदाताओं को किया जागरूक
जिला प्रशासन ने भाजपूरी गायक और मूल रूप से लखीसराय के रहने वाले अमित सिंह को जिला ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उन्होंने ने ईटीवी भारत के माध्यम से गीत गाकर मतदाताओं को जागरूक किया.