ETV Bharat / state

लखीसरायः डॉ केपी सिंह ने PM केयर फंड में 1 मिलियन US डॉलर किया दान - डॉ केपी सिंह

कई पूर्ववर्ती छात्रों की तरह मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड निवासी और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र डॉ केपी सिंह ने पीएम केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दान किया है.

डॉ केपी सिंह ने PM केयर फंड में 1 मिलियन US डॉलर किया दान
डॉ केपी सिंह ने PM केयर फंड में 1 मिलियन US डॉलर किया दान
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:03 PM IST

लखीसरायः कोरोना के कारण देश जब कई तरह के संकट से जूझ रहा है, वैसे में मदद के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं. लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के मूल निवासी और अमेरिका में रह रहे बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र डॉ केपी सिंह भी मदद के लिए आगे आए हैं. डॉ केपी सिंह ने पीएम केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दान किया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

बीआइटी सिंदरी के 1967 बैच के छात्र हैं केपी सिंह
बता दें कि केपी सिंह बीआइटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 1967 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दान किया है. भारतीय रुपये में यह राशि 74.10 लाख है. उन्होंने यह डोनेशन बीआइटी सिंदरी एलुमिनाई एसोसिएशन नॉर्थ अमेरिका चैप्टर के माध्यम से दिया है.

बड़हिया में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा
डॉ केपी सिंह ने अपने गृह क्षेत्र बिहार के लखीसराय जिला के बड़हिया में 30 मिलियन यूएस डॉलर की लागत से 100 बेड का मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बनवाने की बात कही है. उनकी ओर से कहा गया है कि यह उनके देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की शुरुआत है. वह देश के अन्य शहरों में भी आगे चल कर ऐसे अस्पताल बनवाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सुकून देने वाली तस्वीर: कोरोना काल में भोजपुर का 'लाल' सात समंदर पार से भेज रहा मदद

कैसे हुई पढ़ाई?
डॉ केपी सिंह मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के निवासी हैं. वे बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गये. वहां उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. उन्हें नैनो टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल है. इसके बाद डॉ सिंह वहीं बस गये. कई नौकरियां करने के बाद उन्होंने अमेरिका में होलटेक कॉरपोरेशन नाम की कंपनी बना ली. उनकी कंपनी अमेरिका में परमाणु तकनीक के क्षेत्र में जाना-माना नाम है. कंपनी परमाणु कचरा का प्रबंधन और परमाणु रिएक्टर की डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करती है.

लखीसरायः कोरोना के कारण देश जब कई तरह के संकट से जूझ रहा है, वैसे में मदद के लिए लोग भी आगे आ रहे हैं. लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के मूल निवासी और अमेरिका में रह रहे बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी के पूर्ववर्ती छात्र डॉ केपी सिंह भी मदद के लिए आगे आए हैं. डॉ केपी सिंह ने पीएम केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दान किया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत, पटना में पूजा दुकान से हो रही थी कालाबाजारी

बीआइटी सिंदरी के 1967 बैच के छात्र हैं केपी सिंह
बता दें कि केपी सिंह बीआइटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के 1967 बैच के पासआउट छात्र रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में एक मिलियन यूएस डॉलर दान किया है. भारतीय रुपये में यह राशि 74.10 लाख है. उन्होंने यह डोनेशन बीआइटी सिंदरी एलुमिनाई एसोसिएशन नॉर्थ अमेरिका चैप्टर के माध्यम से दिया है.

बड़हिया में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की घोषणा
डॉ केपी सिंह ने अपने गृह क्षेत्र बिहार के लखीसराय जिला के बड़हिया में 30 मिलियन यूएस डॉलर की लागत से 100 बेड का मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बनवाने की बात कही है. उनकी ओर से कहा गया है कि यह उनके देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की शुरुआत है. वह देश के अन्य शहरों में भी आगे चल कर ऐसे अस्पताल बनवाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः सुकून देने वाली तस्वीर: कोरोना काल में भोजपुर का 'लाल' सात समंदर पार से भेज रहा मदद

कैसे हुई पढ़ाई?
डॉ केपी सिंह मूल रूप से लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड के निवासी हैं. वे बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गये. वहां उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. उन्हें नैनो टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता हासिल है. इसके बाद डॉ सिंह वहीं बस गये. कई नौकरियां करने के बाद उन्होंने अमेरिका में होलटेक कॉरपोरेशन नाम की कंपनी बना ली. उनकी कंपनी अमेरिका में परमाणु तकनीक के क्षेत्र में जाना-माना नाम है. कंपनी परमाणु कचरा का प्रबंधन और परमाणु रिएक्टर की डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.