लखीसराय: बड़हिया स्थित लक्ष्मीपुर गांव से 6 दिन पूर्व अपहृत युवती को झारखंड से बरामद कर लिया गया है. 6 जनवरी को युवती को शादी की नीयत से अगवा कर लिया गया था. जिसकी शिकायत बड़हिया थाने में युवती के पिता ने आवेदन देकर की थी.
झारखंड से युवती बरामद
इस मामले में बड़हिया थाना प्रभारी डीके पांडे ने झारखंड से युवती को 6 दिनों के बाद बरामद कर लिया है. पुलिस अनुसंधान के नियमों के अनुसार लखीसराय सदर अस्पताल में युवती को मेडिकल के लिए लाया गया. जांच के बाद कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जैतपुर के लीची बागान में मिले कई मृत कौए, बर्ड फ्लू की आशंका
जांच में जुटी पुलिस
बड़हिया थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामबली मंडल ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर आवेदन दिया था. 6 दिन बाद झारखंड के गुमला जिला के छोला थाना अंतर्गत शांति नगर से युवती को बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपी धनराज कुमार उर्फ अविनाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.