लखीसराय: बांका के राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि गिरिराज सिंह हल्के-फूल्के किस्म के इंसान हैं. उन पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना वो जरूरी नहीं समझते है. साथ ही उन्होंने एनडीए पर देश को बाटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये एक फिरकापरस्त पार्टी है, जो समाज में आराजकता फैलाना चाहती है.
'नीतीश कुमार एक धोखेबाज'
जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बीजेपी, आरएसएस, और जेडीयू जैसी पार्टियां कभी देश का भला नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक धोखेबाज हैं. इस समाज में उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है.
फिरकापरस्त पार्टी है NDA
यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी फिरकापरस्त पार्टी है, जो समाज में आराजकता फैलाना चाहती है. इसके लिए जरुरी है कि हम मिलकर देश को बचाएं. इसके लिए पूरे देश में भाजपा भगाओ, देश बचाओ और नीतीश हटाओ, बिहार बचाओ अभियान चलाया जा रहा है.
नीलम देवी को जीताने की अपील
इस दौरान उन्होंने जनता से भी अपील किया है कि वो नीलम देवी को वोट देकर भारी मतों से उन्हे वीजयी बनाए ताकि देश की रक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से नीलम देवी ललन सिंह का अहंकार को चूर कर देंगी.