ETV Bharat / state

प्रेम विवाह करनेवाली विवाहिता को ससुरावालों ने गर्म सरिया से दागा - मुलाकात

ससुरालवालों ने हेमा को गर्म सरिया से बेरहमी के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को दाग दिया. ससुरालवालों का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसे जिंदा जलाने की भी धमकी दे ड़ाली.

पीड़िता
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:47 PM IST

लखीसराय: जिले के कजरा थाना इलाके से एक महिला को ससुरावालों द्वारा गरम सरिया से दागने का मामला सामने आया है. यहां के महेश सोनी गांव की पीड़िता हेमा कुमारी का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गर्म सरिया से शरीर को दागा
दरअसल, ससुरालवालों ने हेमा को गर्म सरिया से बेरहमी के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को दाग दिया. ससुरालवालों का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसे जिंदा जलाने की भी धमकी दे ड़ाली. पीड़िता की गलती बस इतनी थी कि उसने प्रेम कर अपने मां बाप के मर्जी के खिलाफ राकेश कुमार से शादी कर ली.

पीड़िता को सरिया से दागा
undefined

जान से मारने की धमकी भी दी
शादी के बाद राकेश अपनी पत्नी हेमा को अपने घर में छोड़कर प्रदेश नौकरी करने के लिए चल गया. जिसके बाद ससुरालवालों ने मिलकर हेमा को सताना शुरू कर दिया. उन्होंने हेमा को घर छोड़ कर चले जाने को कहा. साथ ही ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

केसे हुई थी मुलाकात
हेमा ने बताया कि ट्रेन में अचानक राकेश कुमार से उसकी मुलाकात हुई और बातों ही बातों में प्यार हो गया. कुछ ही दिनों में अपने मां बाप के खिलाफ जाकर राकेश कुमार से शादी कर ली. शादी के डेढ़ साल बाद उसे एक बच्ची हुई. बच्ची होने के बाद राकेश कुमार प्रदेश कमाने चले गए और वह अपने घर पर छोड़ गए. इसी बीच उसके सास-ससुर और ननद ने लोहे के सरिया से उसे जला जलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया.

लखीसराय: जिले के कजरा थाना इलाके से एक महिला को ससुरावालों द्वारा गरम सरिया से दागने का मामला सामने आया है. यहां के महेश सोनी गांव की पीड़िता हेमा कुमारी का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गर्म सरिया से शरीर को दागा
दरअसल, ससुरालवालों ने हेमा को गर्म सरिया से बेरहमी के साथ शरीर के विभिन्न अंगों को दाग दिया. ससुरालवालों का मन इतने से भी नहीं भरा तो उसे जिंदा जलाने की भी धमकी दे ड़ाली. पीड़िता की गलती बस इतनी थी कि उसने प्रेम कर अपने मां बाप के मर्जी के खिलाफ राकेश कुमार से शादी कर ली.

पीड़िता को सरिया से दागा
undefined

जान से मारने की धमकी भी दी
शादी के बाद राकेश अपनी पत्नी हेमा को अपने घर में छोड़कर प्रदेश नौकरी करने के लिए चल गया. जिसके बाद ससुरालवालों ने मिलकर हेमा को सताना शुरू कर दिया. उन्होंने हेमा को घर छोड़ कर चले जाने को कहा. साथ ही ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

केसे हुई थी मुलाकात
हेमा ने बताया कि ट्रेन में अचानक राकेश कुमार से उसकी मुलाकात हुई और बातों ही बातों में प्यार हो गया. कुछ ही दिनों में अपने मां बाप के खिलाफ जाकर राकेश कुमार से शादी कर ली. शादी के डेढ़ साल बाद उसे एक बच्ची हुई. बच्ची होने के बाद राकेश कुमार प्रदेश कमाने चले गए और वह अपने घर पर छोड़ गए. इसी बीच उसके सास-ससुर और ननद ने लोहे के सरिया से उसे जला जलाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया.

Intro:Lakhisarai l Bihar
Slug..प्रेम विवाह करनेवाली हेमा को ससुराल वालों ने जलाया
Report..रणजीत कुमार सम्राट
Date..11 feb 2019
Anchor..लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के महेश सोनी गांव की हेमा कुमारी सोमवार को लखीसराय सदर अस्पताल में कराहती हुई पहुंची। जानकारी के अनुसार
प्रेम विवाह करनेवाली हेमा कुमारी को ससुराल वालों ने लोहे की सरीया से जला जलाकर पूरे शरीर मे दाग बना दिया था। पिड़ित लड़की हेमा कुमारी दर्द से कराहती हुई लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भर्ती कराते हुए ईलाज शुरू कर रहा है। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने प्रेम कर अपने मां बाप के मर्जी के खिलाफ जाकर राकेश कुमार से विवाह कर लिया। पिड़ित लड़की हेमा एवं राकेश के माता पिता दोनों पक्षों के लोग इसी विवाह के खिलाफ थे। दोनों ने परिवार के बातों को नजरअंदाज कर शादी कर लिया। अब स्थिति बिल्कुल उल्टा हो चुका है। राकेश अपनी प्रेमिका पत्नी हेमा को अपने घर में छोड़कर प्रदेश नौकरी कमाने के लिए चल गया है। अब ससुराल वालों ने मिलकर हेमा को लोहे की सरिया से पूरे शरीर को दागदार बना दिया। उसने साफ-साफ कहा इस घर को छोड़ दो वरना जिंदा भी जला देंगे । हमारे घर में प्रेम विवाह करना कानूनन अपराध है। जिसे हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते हैं तुम्हें जो लाया है वह बाहर भाग चुका है अब तुम्हें इस घर को छोड़कर जाना पड़ेगा और इस तरह हेमा की सास ननद और ससुर ने लोहे गर्म कर उसके पूरे शरीर में दाग दार बना दिया है ।

V.O 1...हेमा ने बताया कि हम मुंगेर जिले के जमालपुर की रहने वाली हुँ। ट्रेन में अचानक राकेश कुमार से हमारी भेंट हुई और बातों ही बातों में प्यार हो गया और कुछ ही दिनों में मैं अपने मां बाप के खिलाफ जाकर राकेश कुमार से शादी कर ली। शादी के डेढ़ साल बाद मुझे एक बच्ची हुआ। बच्ची होने के बाद राकेश कुमार प्रदेश कमाने चले गए । और वह अपने घर पर छोड़कर मुझे चले गए इसी बीच मेरे सास ससुर और ननद ने लोहे के सरिया से जला जला कर मेरी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी मैं काफी परेशान हूं मै इलाज के लिए आई हुँ। मुझे इंसाफ चाहिए ।

बाइट.. हेमा कुमारी...पिड़ित


Body:प्रेम विवाह करनेवाली हेमा को ससुराल वालों ने जलाया


Conclusion:प्रेम विवाह करनेवाली हेमा को ससुराल वालों ने जलाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.