लखीसराय : जिले में 14 अगस्त को गांधी मैदान से 500 मीटर का तिरंगा झंडा (500 meters flag at Lakhisarai)को लेकर लोग मुख्य बाजार होते हुए विद्यापीठ चौक पहुंचेंगे. यहां 'हर घर तिरंगा' उत्सव को लेकर बड़े उत्साह के साथ तैयारी चल रही है. 14 अगस्त के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. इतना ही नहीं, इसका पुरजोर प्रचार भी किया जा रहा है. इसके पहले 13 अगस्त को 500 मोटरसाइकिलों पर रैली निकाली जाएगी.
तिरंगा यात्रा को लेकर लोगों में है बहुत ही उत्साह : इस उत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा महोत्सव समिति के राजेश कुमार और गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इसकी तैयारियों की जानकारी दी. दोनों ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (75th anniversary of independence as Amrit Mahotsav) के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर तिरंगा यात्रा को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह है.
ये भी पढ़ें :- लखीसराय में नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को जवानों ने किया तबाह, दो केन बम और नक्सली सामान भी जब्त
डीएम और एसपी भी शामिल होंगे इस तिरंगा यात्रा में : आने वाले 14 अगस्त को जिले के डीएम ऑफिस के गांधी मैदान से जिला प्रशासन की देखरेख में 500 मीटर का तिरंगा झंडा निकलेगा. इसके अलावा 4 डीजे, स्कूल और संस्थाओं की ओर से दर्जनों झांकियां, एक महिला को भारत माता की मूर्ति के रूप में पेश किया जाएगा, जिसके हाथों में तिरंगा लहराएगा. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार भी तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें :- लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का कर रहे हैं विरोध