लखीसराय: लखीसराय जिले में लोग बढ़ती ठंड की मार लोग झेल रहे हैं . साथ ही पिछले 4 दिनों से लगातार कोहरा छाया हुआ है.कोहरे की वजह से एनएच 80 पर चल रहे वाहन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड में ठिठुरती जिंदगी
ठंड और कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार कम होती नजर आ रही है. यात्रा करने वाले चालक का कहना है कि कोहरे के चार दिन से लगातार बढ़ जाने के कारण दिक्कत तो हो ही रही है. पर काम पर जाना है तो सफर करना ही होगा.
ठंड को लेकर प्रशासन ने की तैयारी
बढ़ते ठंड और कोहरे के असर को देखते हुए जिलाधिकरी संजय कुमार ने बताया कि अलाव की व्यवस्था की गई है. ताकि लोगों को इस भीषण ठंड से राहत मिल सके. अलाव की व्यवस्था के साथ ही लखीसराय नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को कंबल वितरण करने का भी आदेश दिया गया है. यही नहीं सभी प्रखंड पदाधिकारी को अपने स्तर से लोगों की मदद के लिये भी आदेश जारी किया गया है.