लखीसराय: सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत श्री किशुन पंचायत के लखना गांव के वार्ड संख्या 1 से 9 तक 7 निश्चय योजना के तहत हर गांव में हर घर नल जल योजना पहुंचाना था. जिसके तहत ही लखना गांव के बीच दो पानी की टंकी लगाने का लक्ष्य रखा गया था. यहां बोरिंग तो हो गई कुछ घरों में पाइप भी पहुंची, लेकिन किसी भी घर तक पिछले दो साल बीतने के बाद भी एक भी घर तक एक बूंद पानी नहीं पहुंच सका.
प्रखण्ड अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक पानी पहुंचाने को लेकर आवेदन भी दिया गया है. वहीं थक हार कर मीडिया के सहारे अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की अपील की. इस संबंध को लेकर कई ग्रामीणों ने ईटीवी से खास बातचीत कर अपनी बातों को रखा.
इसे भी पढ़ें: आरा: शादी से लौट रही थी दो लड़कियां, नहीं रुकने पर अपराधियों ने मारी गोली
लोगों को नहीं मिला पानी
लखना निवासी अशोक पासवान ने बताया कि पिछले दो वर्ष पूर्व हर घर नल जल योजना पहुंचाने को लेकर पानी की टंकी की बुनियाद गढ़ी गई थी. लेकिन अब तक लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पाया है. इसके साथ ही न तो पानी स्टोर करने की टंकी बैठाया गया है. इस समस्या को लेकर सूर्यगढ़ा प्रखंड के विकास पदाधिकारी के यहां लिखित आवेदन देकर जल्द चालू करने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक इस समस्या पर कोई कार्य नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: उपेन्द्र कुशवाहा JDU में शामिल होंगे? मुस्कुरा कर बोले नीतीश- समय का इंतजार कीजिए
न्याय की गुहार
गांव के अरुण यादव ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द योजना को धरातल पर लाने की बात कही है. जबकि इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि-
बिहार सरकार के माध्यम से लगातार सात निश्चय योजना पर मीटिंग की जा रही है. विकास कार्य प्रगति पर है. अगर कोई बात संज्ञान में आता है तो कार्रवाई होगी. सात निश्चय के योजना के तहत अन्य कार्य जारी है. हर घर जल नल योजना को लेकर विशेष टीम की जांच चल रही है. जहां भी कार्य अधूरा है, उन ठेकेदारों पर कार्रवाई होने की बात कही गई है. -संजय कुमार, जिलाधिकारी