ETV Bharat / state

साउथ एशियन गेम्स 2019: ताइक्वांडो रजत पदक विजेता रंजीत कुमार पहुंचे लखीसराय, हुआ भव्य स्वागत - 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019

रंजीत कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं. साथ ही सर्विसेज टीम के सूबेदार मेजर राकेश सिंह की देखरेख में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित हुए थे.

साउथ एशियन गेम्स 2019
साउथ एशियन गेम्स 2019 में रंजीत कुमार ने जीता रजत पदक
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:26 PM IST

लखीसराय: जिले के नया बाजार स्थित हनुमान नगर में 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में ताइक्वांडो में रजत पदक जीतने वाले रंजीत कुमार सोमवार को अपने घर पहुंचे. जहां पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. लोगों ने फूल का माला पहनाकर उन्हें मिठाइयां खिलाई और बधाइयां दी.

'कोचेस को जाता है जीत का श्रेय'
रजत पदक विजेता रंजीत कुमार ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके प्रारंभिक कोच स्वर्गीय अमित कुमार, कोच सनी शर्मा, बिहार ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव अजय कुमार सहित बिहार के तमाम सीनियर कोच को जाता है. साथ ही वे भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने की तमन्ना रखते हैं. वहीं, उनकी मां पूनम देवी ने कहा कि खेल में उनका बेटा देश के साथ-साथ बिहार और जिले का नाम रौशन करे, वे यही चाहती हैं.

south asian games 2019
13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में ताइक्वांडो में रंजीत कुमार ने जीता रजत पदक

2004 में की ताइक्वांडो की शुरुआत
नेपाल में चल रहे 10 दिवसीय 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में रंजीत कुमार ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 7 देशों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है. जबकि स्वर्ण पदक श्रीलंका और कांस्य पदक नेपाल और पाकिस्तान के नाम रहा. इससे पहले रंजीत ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2018 जो कि चीन में आयोजित हुई थी, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रंजीत कुमार ने 2004 से अपने कोच स्वर्गीय अमित कुमार की देखरेख में ताइक्वांडो की शुरुआत की थी.

रजत पदक विजेता रंजीत कुमार का जीत के बाद हुआ भव्य स्वागत

बिहार को दिला चुके हैं कई पदक
बता दें कि रंजीत वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं. साथ ही सर्विसेज टीम के सूबेदार मेजर राकेश सिंह की देखरेख में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित हुए थे. अपने राज्य से खेलते हुए उन्होंने बिहार को नेशनल चैंपियनशिप में कई पदक दिलाया है.

लखीसराय: जिले के नया बाजार स्थित हनुमान नगर में 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में ताइक्वांडो में रजत पदक जीतने वाले रंजीत कुमार सोमवार को अपने घर पहुंचे. जहां पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. लोगों ने फूल का माला पहनाकर उन्हें मिठाइयां खिलाई और बधाइयां दी.

'कोचेस को जाता है जीत का श्रेय'
रजत पदक विजेता रंजीत कुमार ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके प्रारंभिक कोच स्वर्गीय अमित कुमार, कोच सनी शर्मा, बिहार ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव अजय कुमार सहित बिहार के तमाम सीनियर कोच को जाता है. साथ ही वे भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने की तमन्ना रखते हैं. वहीं, उनकी मां पूनम देवी ने कहा कि खेल में उनका बेटा देश के साथ-साथ बिहार और जिले का नाम रौशन करे, वे यही चाहती हैं.

south asian games 2019
13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में ताइक्वांडो में रंजीत कुमार ने जीता रजत पदक

2004 में की ताइक्वांडो की शुरुआत
नेपाल में चल रहे 10 दिवसीय 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में रंजीत कुमार ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 7 देशों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है. जबकि स्वर्ण पदक श्रीलंका और कांस्य पदक नेपाल और पाकिस्तान के नाम रहा. इससे पहले रंजीत ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2018 जो कि चीन में आयोजित हुई थी, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रंजीत कुमार ने 2004 से अपने कोच स्वर्गीय अमित कुमार की देखरेख में ताइक्वांडो की शुरुआत की थी.

रजत पदक विजेता रंजीत कुमार का जीत के बाद हुआ भव्य स्वागत

बिहार को दिला चुके हैं कई पदक
बता दें कि रंजीत वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं. साथ ही सर्विसेज टीम के सूबेदार मेजर राकेश सिंह की देखरेख में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रहे हैं. वे सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित हुए थे. अपने राज्य से खेलते हुए उन्होंने बिहार को नेशनल चैंपियनशिप में कई पदक दिलाया है.

Intro:13वीं साउथ एशियन गेम 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

लखीसराय । बिहार।
bh_lki_01_khiladi ka sawagat_vis_5_7203787

Slug..13वीं साउथ एशियन गेम 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

Date..09 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित हनुमान नगर में13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के अपने घर लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही फूल माला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाइयां दी
बताते चलें कि काठमांडू नेपाल में चल रहे 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में रंजीत कुमार ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 7 देशों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता जबकि स्वर्ण पदक श्रीलंका और कांस्य पदक नेपाल व पाकिस्तान ने जीता इससे पहले भी रंजीत ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप दो हजार अट्ठारह जो कि ताइपेई (चीन) में आयोजित हुई थी उस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं रंजीत कुमार लखीसराय जिले की नया बाजार हनुमान नगर के निवासी रामबालक साव तथा माता पूनम देवी के संतान हैं इन्होंने ताइक्वांडो की शुरुआत 2004 से लखीसराय के प्रसिद्ध कोच रहे स्वर्गीय अमित कुमार की देखरेख में किया
रंजीत अपने कोच स्वर्गीय अमित कुमार को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं और बताते हैं कि रंजीत आज जो भी है उसका श्रेय अपने कोच को देते हैं रंजीत वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं और सर्विसेज टीम के सूबेदार मेजर राकेश सिंह की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं वही रंजीत सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित हुए हैं पहले बिहार टीम से खेलते हुए रंजीत ने नेशनल चैंपियनशिप में बिहार को कई पदक दिला चुके हैं ।

Body:13वीं साउथ एशियन गेम 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

लखीसराय । बिहार।
bh_lki_01_khiladi ka sawagat_vis_5_7203787

Slug..13वीं साउथ एशियन गेम 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत

Date..09 dec 2019

Anchor..लखीसराय जिले के नया बाजार स्थित हनुमान नगर में13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 के रजत पदक विजेता रंजीत कुमार के अपने घर लखीसराय पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही फूल माला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाइयां दी
बताते चलें कि काठमांडू नेपाल में चल रहे 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 13वीं साउथ एशियन गेम्स 2019 में रंजीत कुमार ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 7 देशों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता जबकि स्वर्ण पदक श्रीलंका और कांस्य पदक नेपाल व पाकिस्तान ने जीता इससे पहले भी रंजीत ने विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप दो हजार अट्ठारह जो कि ताइपेई (चीन) में आयोजित हुई थी उस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं रंजीत कुमार लखीसराय जिले की नया बाजार हनुमान नगर के निवासी रामबालक साव तथा माता पूनम देवी के संतान हैं इन्होंने ताइक्वांडो की शुरुआत 2004 से लखीसराय के प्रसिद्ध कोच रहे स्वर्गीय अमित कुमार की देखरेख में किया
रंजीत अपने कोच स्वर्गीय अमित कुमार को याद कर आज भी भावुक हो जाते हैं और बताते हैं कि रंजीत आज जो भी है उसका श्रेय अपने कोच को देते हैं रंजीत वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत हैं और सर्विसेज टीम के सूबेदार मेजर राकेश सिंह की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे हैं वही रंजीत सर्विसेज टीम की ओर से खेलते हुए भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयनित हुए हैं पहले बिहार टीम से खेलते हुए रंजीत ने नेशनल चैंपियनशिप में बिहार को कई पदक दिला चुके हैं ।

V.O1.. रंजीतकुमार ने कहा कि भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने की तमन्ना है उन्होंने कहा कि हमारी सफलताओं का सारा श्रेय अपने प्रारंभिक कोच स्वर्गीय अमित कुमार एवं सनी शर्मा बिहार ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव अजय कुमार और बिहार के तमाम सीनियर कोच को जाता हैं।
बाईट... रंजीत कुमार.. राष्ट्रीय

ताइक्वांडो खिलाड़ी/भारतीय सेना
V.O 2.. राष्ट्रीय खिलाड़ी को भारतीय सेना के जवान रंजीत कुमार की मां पूनम देवी ने कहा कि खेल में मेरा बेटा देश का नाम रोशन करें बिहार का नाम करें अपने जिला और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करते रहे।

बाईट.. पुनम देवी.. खिलाड़ी की माँConclusion:V.O1.. रंजीतकुमार ने कहा कि भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने की तमन्ना है उन्होंने कहा कि हमारी सफलताओं का सारा श्रेय अपने प्रारंभिक कोच स्वर्गीय अमित कुमार एवं सनी शर्मा बिहार ताइक्वांडो संघ के पूर्व सचिव अजय कुमार और बिहार के तमाम सीनियर कोच को जाता हैं।
बाईट... रंजीत कुमार.. राष्ट्रीय

ताइक्वांडो खिलाड़ी/भारतीय सेना
V.O 2.. राष्ट्रीय खिलाड़ी को भारतीय सेना के जवान रंजीत कुमार की मां पूनम देवी ने कहा कि खेल में मेरा बेटा देश का नाम रोशन करें बिहार का नाम करें अपने जिला और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करते रहे।

बाईट.. पुनम देवी.. खिलाड़ी की माँ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.