लखीसरायः जिले में भीषण सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. जहां एक तरफ हलसी प्रखंड मुख्यालय में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 की मौत और 5 लोग घायल हो गए. वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर सड़क हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मातम में बदली शादी की खुशियां
पहला मामला हलसी प्रखंड मुख्यालय के हलसी गांव का है. जहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कईयों को कुचल दिया. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक ने बिजली के पोल में भी जोरदार टक्कर मारी, जिससे 3 बिजली के खंभे भी गिर गए.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बताया जाता है कि गांव में शादी समारोह में शिरकत करने आए 8 लोग ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कई लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. मौके पर मुआवजे की राशि भी दी गई.
9 लोग गंभीर रूप से घायल
वहीं, दूसरा मामला टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर का है, जहां एक बस ने स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया. जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है.