लखीसराय: जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार और सीओ ऑफिस में लगातार मिल रही आरटीपीएस संबंधित कई मामलों की शिकायत पर आज डीएम एक्शन में दिखे. इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में चल रहे आरटीपीएस के साथ साथ जिला आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय में मांगे गए पंजी का स्पष्ट लेखा-जोखा नहीं होने के कारण चार ऑपरेटरों पर कार्रवाई की गई है. सीओ कार्यालय के आरटीपीएस लगातार लंबित होने को लेकर जिलाधिकारी ने सभी कागजात की जांच की. जिसमें सभी कागजात पूर्ण नहीं होने की बात सामने आई. निरीक्षण के बाद चार ऑपरेटर सहित सीओ कार्यालय का रजिस्टर पंजी सील किया गया है.
लोकायुक्त द्वारा सूचित फाइलों के निपटारे का आदेश
निरीक्षण के बाद डीएम ने आदेश दिया कि सभी दाखिल-खारिज आदेश या आवेदन का जल्द निपटारा करने की कोशिश करें. साथ ही 2 दिनों के अंदर लोकायुक्त द्वारा सूचित फाइलों का निपटारा करने का आदेश दिया. इस मौके पर डीएम संजय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी बृजेश कुमार और नगर परिषद पदाधिकारी मौजूद थे.
डीएम ने दिए आदेश
इस संबंध में डीएम संजय कुमार ने बताया कि लगातार आरटीपीएस में गड़बड़ी को लेकर की शिकायत आ रही थी. जिसको लेकर आज निरीक्षण किया गया. वहीं कई आपूर्ति के कागजात मांगे गए, जिसमें अनियमितता बरती गई है. निरीक्षण के बाद सभी लंबित मामलों के जल्द निपटारे का आदेश दिया गया है.