लखीसराय: डीएम संजय कुमार सिंह ने अपने सभाकक्ष में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने इस दौरान सभी प्रखंड कार्यालयों में उपस्थित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कोरोना को लेकर जागरुकता, सतर्कता और बचाव संबंधी बैठक की.
ये भी पढ़ें: कोरोना में रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात
गाइडलाइन का करें पालन
डीएम ने सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन से सभी को अवगत कराते हुए इसका अनुपालन करने का आग्रह किया. आने वाले बकरीद और रामनवमी को लेकर भीड़ नहीं जुटे, इसको लेकर बैठक हुई.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, जांच में कई पाये गये पॉजिटिव
शांति बनाने की अपील
डीएम ने आदेश पत्र जारी कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी को मोहर्रम और रामनवमी को लेकर सतर्क रहने की बात कही. साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में पेट्रोलिंग कर शांति कायम रखने की अपील की.