लखीसराय: लखीसराय के जिला समाहरणालय स्थित मंथना भवन में आज सात निश्चय योजना के तहत होने वाले सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
सात निश्चय के तहत बैठक
बैठक में जिले के विकास आयुक्त अनिल कुमार, अनुमंडल विकास पदाधिकारी संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार और विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में जल जीवन हरियाली और सात निश्चय के तहत हर कार्य की समीक्षात्मक रिपोर्ट ली गई.
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बैठक के पूर्व सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली के बारे में स्कूल में 2 दिन पूर्व बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें अव्वल आए छात्रों को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.