लखीसराय: बिहार के लखीसराय में जिलाधिकारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया है. जिले के डुमरी पंचायत के चार विद्यालय और तेतरहाट पंचायत के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया है. इन विद्यालयों में डीएम ने काफी खामियां पाई हैं. इन विद्यालयों में सुविधाओं की घोर कमी पाई गई है. कई विद्यालयों में शिक्षक भी अनुपस्थित थे. इन सारी कुव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिया कि विद्यालयों में जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार के तकलीफ का सामना न करना पड़े. विद्यालयों के शिक्षकों की अनुपस्थिति पर प्राचार्य से कहकर उन सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें: छात्राओं के साथ जमीन पर बैठकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने किया भोजन, औचक निरीक्षण में पास हुआ स्कूल
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले राज्य के सारे जिलाधिकारी को बिहार सरकार के मुख्य सचिव के द्वारा आदेश जारी किया गया था कि हर सप्ताह उच्च स्तरीय अधिकारी कार्यालयों में जाकर निरीक्षण करें. कार्यालयों, विद्यालयों की स्थिति का जायजा लेकर विभागीय कार्यालय में रिपोर्ट करें. इसी आदेश पर जिलाधिकारी संजय कुमार (DM SANJAY KUMAR SINGH) ने डुमरी पंचायत का दोबारा निरीक्षण किया है. इस पंचायत में पहले भी निरीक्षण कार्य किये गये थे. पिछले आदेश का कितना पालन किया गया है, इसका भी जांच करेंगे.
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण: जिलाधिकारी ने सबसे पहले गोपालपुर विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां शिक्षकों की अनुपस्थिति पाई गई. वहीं दूसरी ओर विद्यालय से अतिक्रमण हटाने का आदेश पहले ही दिया गया था उसका भी जायजा लिया गया है. उसके बाद डुमरी पंचायत पहुंचकर सड़कों के निर्माण कार्य का जायजा लिया. अंत में तेतरहाट पंचायत के उत्क्रमित मध्य विघालय का निरीक्षण किया. जहां पांच शिक्षकों के जगह पर दो शिक्षक उपस्थित पाये गये. जबकि इसी विद्यालय में चल रहे रसोई का भी डीएम ने जायजा लिया. इस जगह पर कई तरह की खामियां सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: राजगीर में गंगा उद्वह योजना का CM ने किया निरीक्षण, बोले- 'इसे प्यूरीफाई कर घरों में होगा सप्लाई'
इस संबध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश का पालन करते हुए चार विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है. इस दरम्यान कई विद्यालयों में चापाकल की स्थिति खराब है. गांव में भी चापाकल की मरम्मती कार्य करने का आदेश दिया है. यहीं नहीं मध्यान भोजन के लिए रसोई का भी जायजा लिया गया जिसमें कई विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक से पूछा गया कि मध्याह्न भोजन मिलता है या नहीं मिलता तो अभिभावकों ने बताया कि कभी कभी मिलती है. कई विद्यालय में रसोईया के काम में भी अनियमितता पाई गई.
प्राचार्य को दिया निर्देश: जिलाधिकारी के द्वारा प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार किया जाये. कई भवनों की मरम्मती करने की बात कही है. लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय के कामकाज की शिकायत करने के लिये सीधा बात करने का भी सलाह दिया है. शिकायत को दूर करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP