लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में कुछ दिन पहले मुंगेर कमिश्नर 2 घंटे तक जाम में फंस गए थे. जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (DM Sanjay kumar Singh) को जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का आदेश दिया था. इस कड़ी में डीएम ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया था लेकिन जिले में दो दिनों तक ही इस आदेश का दुकानदारों ने पालन किया. अतिक्रमण हटने से लोगों को जाम से निजात तो मिली. लेकिन दो दिन बाद ही एक बार फिर से दुकानदारों ने (Encroachment On footpaths of Lakhisarai) फुटपाथ पर दुकानें लगाना शुरू कर दिया. जिससे एक बार फिर से जिले में जाम की स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ें:धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 4 दुकानें तोड़ी, हटाया गया अवैध कब्जा
लखीसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान: दरअसल, शहर में लगातार जाम की समस्या की शिकायत मिलने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त निखिल धनराज, अंचल अधिकारी लखीसराय संजय कुमार पंडित और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसपी मोहम्मद सैयद मसूद ने बैठक की. इस बैठक में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का पहल करते हुए उस दिन शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. दो दिनों तक आदेश का पालन शहर के दुकानदारों ने भी किया. जिसके बाद जाम की समस्या से लोगों की निजात मिली थी. लेकिन 2 दिनों के बाद ही एक बार फिर से सभी दुकानें सज गई. जिससे एक बार फिर से जिले में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई.
फुटपाथों पर दुकानदारों का कब्जा: बता दें कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर करोड़ों की राशि से पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ का निर्माण कराया गया था. लेकिन उन जगहों पर दुकानदारों की अतिक्रमण कर दुकानें लगा दी गई है. अतिक्रमण मुक्ति अभियान के 2 दिन बाद ही जिलाधिकारी के आदेश का अवहेलना किया गया. इस वजह एक बार फिर से शहर में जाम की समस्या बन गई. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान के आदेश जारी होने के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने जिलाधिकारी के पास एक ज्ञापन सौंपा था. लेकिन दुकानदारों की मांग को डीएम ने ठुकरा दिया था. फिर भी फुटपाथों पर दुकानें लगा दी गईं. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें:पटना में गरीबों की झोपड़ी पर फिर चला निगम का बुलडोजर, शहर को आधुनिक बनाने की है कवायद
शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का DM का दावा: हालांकि, जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर आदेश जारी किया गया था. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया भी गया. साथ ही अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूलने का आदेश भी जारी किया गया है. जिन लोगों ने अतिक्रमण लगाया है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके दुकानों को सील कर दिया जाएगा और FIR दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बस स्टैंड को नए लालू बस पड़ाव में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं से बसों और ऑटो का परिचालन होगा. इस से शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP