जमुईः सदर थाना क्षेत्र के भजौर गांव से 8वीं क्लास का नाबालिग छात्र बुधवार से ही लापता था. जिसका शव शनिवार को भजौर के मुरकट्टा बहियार में स्थित बोरिंग चेंबर में मिला. वहीं, शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 7 घंटे तक सड़क को जाम रखा और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
8वीं क्लास का छात्र था लापता
मामला सदर थाना क्षेत्र के जमुई-लखीसराय मार्ग का है. जहां भजौर गांव से बीती रात बुधवार को 8वीं क्लास का नाबालिग छात्र बिक्कू लापता हो गया था. जिसके बाद परिजन छात्र की छानबीन करने लगे, जब छात्र नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई से परिजन नाखुश दिखे.
बोरिंग चेंबर में मिला छात्र का शव
शनिवार को जब ग्रामीण भजौर गांव के बगल में मुरकट्टा बहियार खेत में पटवन के लिए बोरिंग मशीन चलाने के लिए गए, तो चेंबर के अंदर पड़े लापता छात्र के शव पर नजर पड़ी, जिसके बाद सूचना तेजी से गांव में फैल गई. ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जमुई-लखीसराय मार्ग के भजौर सड़क को जाम कर दिया और वरीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचने की मांग करने लगे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, एसडीओ लखीन्द्र पासवान और सदर डीएसपी लालबाबू यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद एसडीओ और एसडीपीओ ने जाम को हटवाया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.