लखीसराय: सावन की आज पहली सोमवारी है. बिहार के देवघर के नाम से प्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां सुबह से ही भक्तों के द्वारा बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया जा रहा है. वहीं, मंदिर के गर्भ गृह में पंडित वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चाना कर रहे हैं. शिवभक्त हर-हर महादेव व बोल बम के नारों के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना जुटे हुए हैं. साथ ही मंदिर के बाहर भक्त लाइन में लगकर जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं.
इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में पूजा करने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां की गई है. पूजा व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाएं रखने के लिए 24 घंटे स्थापित कंट्रोल रूम मुस्तैद रहेगा. वहीं, श्रावणी मेला में सुरक्षा को लेकर मेले के दौरान होटलों और ढाबों पर प्रशासन की पैनी निगाहें रहेगी.
क्या है महिमा
मंदिर के बारे में बताते हुए अशोक धाम के पुजारी ने बताया कि बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव की महिमा अपरंपार है. यहां आने वाले सभी भक्तों का मनोकामना पूर्ण होती है. इनका नमांकरण पाल वंश के राजा इंद्रद्युम्न के नाम एवं अशोक के नाम पर इस जगह का नाम अशोक धाम पड़ा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एक महीना तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ हो गया है. हर साल की तरह इस साल भी मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. काफी संख्या में महिला और पुरुष बल की भी तैनाती की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरा से मंदिर प्रांगण की निगरानी रखी जा रही है.