लखीसराय: कई कांडों में संलिप्त रहने के आरोपी कुख्यात पंकज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार (criminal Pankaj Kumar Singh arrested in LAKHISARAI) कर लिया है. यह गिरफ्तारी कबैया थाना पुलिस और एसआईटी टीम ने पटना जिले के हाथीदह की. कबैया पुलिस एसआईटी टीम अपने साथ पंकज को लखीसराय ला रही है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय कोर्ट में शुक्रवार से होगी वर्चुअल सुनवाई, कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर फैसला
बता दें कि पंकज कि गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा पिपरिया दियारा पंकज के परिवार वालों पर लगातार दबाब बनाया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने पंकज के घर पर जाकर उसकी गिरफ्तारी या सरेन्डर करने की बात कही थी. पुलिस लगातार उसके बारे में खोजबीन कर रही थी. बताया जाता है कि पंकज कुमार सिंह लखीसराय कोर्ट में आज गवाही देकर आत्मसर्मपण करने वाला था. कबैया पुलिस और एसआईटी टीम को सूचना मिली थी पंकज हाथीदह में है और वह कहीं जाने वाला है.
यह सूचना मिलते ही लखीसराय की पुलिस और एसआईटीम हाथीदह से उसे गिरफ्तार कर लिया. पंकज के पास एक बैग था. दूसरी ओर पंकज की गिरफ्तारी से लखीसराय में हुए दो हत्याकांडों में नये खुलासे होने की बात भी सामने आ रही है. अब देखना है कि पंकज की गिरफ्तारी के बाद कितने हत्याकांडों से पर्दा उठता है.
ये भी पढ़ें: नक्सली अजीत कोड़ा गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में था फरार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP