ETV Bharat / state

लखीसराय में सब्जी लदे पिकअप से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा - लखीसराय न्यूज

Smuggling Liquor In Lakhisarai Recovered: लखीसराय में पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 20 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. दोनों सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से शराब की तस्करी कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 9:52 PM IST

लखीसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से शराब ले जा रहे दो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.

सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, जिले की बड़हिया पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिला थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रात्रि को छापेमारी की गई. छापेमारी एनएच अस्सी लोहिया चौक पर की गई. जहां सब्जी लदे एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब मिला. पुलिस को जांच क्रम में 20 से अधिक कार्टन में 750 एमएल विदेशी शराब और 960 पीस फ्रूटी पैक में 200 एमएल शराब के साथ सब्जी मिली है.

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई: इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार को शराब तस्करी की गूप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद बड़हिया के लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दरम्यान रात्रि को लोहिया चोक के पास सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान गाड़ी में मौजूद दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बंगाल के आसनसोल एवं दूसरा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. ये लोग बेगमपुर बंगाल से शराब लेकर दरभंगा जा रहे थे.

"हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभइयान चलाया था. इस चेकिंग अभियान बड़हिया के लोहिया चौक पर लगाया गया था. जहां टीम को एक सब्जी लदे पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. इस दौरान हमने दो तस्करों को भी दबोचा है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है." - पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय.

इसे भी पढ़े- पूर्णिया में बंगाल से लायी जा रही शराब पकड़ायी, पिकअप में केले के नीचे छुपाकर लायी जा रही थी शराब

लखीसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय जिले से सामने आ रहा है. जहां सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से शराब ले जा रहे दो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.

सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, जिले की बड़हिया पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिला थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रात्रि को छापेमारी की गई. छापेमारी एनएच अस्सी लोहिया चौक पर की गई. जहां सब्जी लदे एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब मिला. पुलिस को जांच क्रम में 20 से अधिक कार्टन में 750 एमएल विदेशी शराब और 960 पीस फ्रूटी पैक में 200 एमएल शराब के साथ सब्जी मिली है.

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई: इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बड़हिया एसएचओ चंदन कुमार को शराब तस्करी की गूप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद बड़हिया के लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दरम्यान रात्रि को लोहिया चोक के पास सब्जी लदे एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान गाड़ी में मौजूद दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बंगाल के आसनसोल एवं दूसरा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. ये लोग बेगमपुर बंगाल से शराब लेकर दरभंगा जा रहे थे.

"हमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभइयान चलाया था. इस चेकिंग अभियान बड़हिया के लोहिया चौक पर लगाया गया था. जहां टीम को एक सब्जी लदे पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. इस दौरान हमने दो तस्करों को भी दबोचा है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है." - पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय.

इसे भी पढ़े- पूर्णिया में बंगाल से लायी जा रही शराब पकड़ायी, पिकअप में केले के नीचे छुपाकर लायी जा रही थी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.