लखीसराय: नगर स्थित अतिथि भवन में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी और चुनाव समिति के सदस्य आलोक हर्ष की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. जिसमें जिले के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी से अपना मंतव्य लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक बंटी चौधरी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले में कोरोना महामारी और टिकट बंटवारे को लेकर बातचीत की गई है.
तीन कार्यकर्ता होड़ में आगे
उन्होंने बताया कि लखीसराय और पास के जिले जमुई में कोरोना संक्रमित हुए है. उनके स्वास्थ्य को लेकर सही दिशा में सरकार काम नहीं की है. जो काफी चिंताजनक बात है. आज कांग्रेस के सभी दलों से बैठक के बाद जो बाते खुलकर आई है. वह कहीं से भी सही नजर नहीं आ रहा है. अब आलाकमान कांग्रेस कार्यालय में इसकी रिपोर्ट देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि देखा जाए तो लखीसराय से तीन कांग्रेसी कार्यकर्ता दावेदारी ठोक रहे हैं.
कोरोना से चुनाव पर चिंता
वहीं, मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार, दूसरा बड़हिया प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ता और तीसरा लखीसराय के जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी अजय कुमार सिंह शामिल हैं. लेकिन इन बातों को सीधे से पर्वेक्षक ने नकारते हुए कांग्रेस के आलाकमान की बात कही. अब देखना होगा कि लखीसराय सीट से तीनों कार्यकर्ता में किसको टिकट मिलता है.